विभिन्न सड़क हादसों में युवती समेत सात लोग घायल

शहर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक युवती समेत सात लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:51 PM (IST)
विभिन्न सड़क हादसों में युवती समेत सात लोग घायल
विभिन्न सड़क हादसों में युवती समेत सात लोग घायल

जासं,बठिडा: शहर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक युवती समेत सात लोग घायल हो गए। नरुआणा रोड पर गुरुद्वारे के पास एक मोटरसाइकिल सवार सड़क में पड़े गड्डे में गिरकर घायल हो गया, जिसे सहारा जनसेवा के वर्कर संदीप गोयल ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं अमरीक सिंह रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार पैदल जा रही युवती से टकरा गया, जिससे युवती काकू वासी अमरीक सिंह रोड और मोटरसाइकिल सवार गगनदीप कुमार वासी बरनाला रोड घायल हो गए। उधर, बीबी वाला रोड पर मोटरसाइकिल सवार जसवीर सिंह वासी बीबी वाला, चमकौर सिंह वासी गोनियाना आगे गाय आ जाने से गाय से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मुल्तानिया रोड पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हरदीप सिंह व उसकी पत्नी रमनदीप कौर वासी गुरु नानक पुरा मोहल्ला घायल हो गए।

नशा तस्करी में दो महिलाओं सहित 19 लोग गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापामारी कर 17 मामले दर्ज किए। इस दौरान नशा तस्करी के आरोप में दो महिलाओं सहित 19 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां, शराब व हेरोइन बरामद की। सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस ने गांव घुम्मण कलां वासी रेशम सिंह उर्फ सप को 15 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। थाना सिटी बुढ़लाडा पुलिस ने गांव अहमदपुर वासी कुलवीर सिंह को 50 मिलीग्राम हेरोइन, थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने गांव खैरा खुर्द वासी सुनील कुमार, ईश्वर चंद व शीशपाल को 700 प्रतिबंधित गोलियों और थाना जोगा पुलिस ने गांव घुम्मण कलां के सुखविदर सिंह उर्फ काला को 300 प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया।

chat bot
आपका साथी