नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार

सात लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:27 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार

जासं,बठिडा: जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में सात लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने भुक्की, नशीली गोलियों व अवैध शराब बरामद की।

थाना सदर बठिडा के एएसआइ जरनैल सिंह ने गांव कोटशमीर से जरनैल सिंह को 10 किलोग्राम भुक्की चूरा-पोस्त, थाना नहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गोनियाना मंडी के पास मोटरसाइकिल सवार मनदीप सिंह व जसप्रीत सिंह निवासी गांव बल्लुआना को 450 नशीली गोलियों के साथ, कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बलजीत सिंह वासी कोटफत्ता को 12 बोतल अवैध शराब के साथ, तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार धर्मवीर सिंह ने बलजीत सिंह, गुरदीप सिंह वासी शेखपुरा को 3600 नशीली गोलियों के साथ और संगत पुलिस के एसआइ हरगोबिद सिंह ने जसवंत सिंह वासी फल्लड को हरियाणा मार्का शराब की 11 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। नशा तस्करी में चार आरोपित गिरफ्तार उधर, मानसा पुलिस ने विभन्न जगह छापामारी कर नशा तस्करी के आरोप में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।

थाना बरेटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी गोबिदपुरा के पास की गई नाकेबंदी के दौरान ट्रैक्टर ट्राली की तलाशी ली। इस दौरान 12 सौ बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। पुलिस ने कर्मजीत सिंह उर्फ चमकीला वासी सिरसीवाला व जोगा सिंह वासी दियालपुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। वहीं तरह थाना सदर मानसा पुलिस ने रणजीत सिंह वासी तामकोट को दो सौ लीटर लाहन, सर्बजीत सिंह वासी खारा को एक सौ लीटर लाहन के साथ काबू किया। थाना भीखी पुलिस ने हरविदर सिंह वासी गड़दी को 60 लीटर लाहन रखने के आरोप में नामजद किया। हालांकि वह फरार हो गया। थाना झुनीर पुलिस ने कृष्ण सिंह वासी फतेहपुर हाल आबाद झुनीर को 24 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया। इसके अलावा थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने बाल कृष्ण वासी बुढलाडा को 11 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी