बैसाखी मेले में दी फ‌र्स्ट एड की सेवाएं

तलवंडी सबो के बैसाखी मेले के दौरान रेडक्रास सोसायटी की ओर से सरोवर के स्थान पर फ‌र्स्ट एड पोस्ट लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:11 PM (IST)
बैसाखी मेले में दी फ‌र्स्ट एड की सेवाएं
बैसाखी मेले में दी फ‌र्स्ट एड की सेवाएं

जागरण संवाददाता, बठिडा: तलवंडी सबो के बैसाखी मेले के दौरान रेडक्रास सोसायटी की ओर से सरोवर के स्थान पर फ‌र्स्ट एड पोस्ट लगाई गई। इसमें रेडक्रास सोसायटी के वालंटियरों ने श्रद्धालुओं को दिन-रात फ‌र्स्ट एड व एंबुलेंस की सेवाएं प्रदान की। लोगों को बताया गया कि किस तरह हादसे में घायल की जान बचाई जा सकती है। रेडक्रास सोसायटी की सहयोगी संस्था सेंट जान एंबुलेंस के जिला एंबुलेंस ट्रेनिग सुपरवाइजर नरेश पठानिया की अगुआई में यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर विजय भट्ट, विजय कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद अकबर, तजिदर संदोहा, मास्टर मान सिंह, रेडक्रास ड्राइवर जगतार सिंह, फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार, पवन कुमार व ड्राइवर गुरनाम सिंह ने सेवाएं दीं।

खालसाई जाहो जलाल के साथ बैसाखी मेला संपन्न खालसा साजना दिवस बैसाखी मौके पर तख्त श्री दमदमा साहिब में चल रहा बैसाखी जोड़ मेला निहंग सिंह फौजों की तरफ से सिंह साहिब बाबा बलवीर सिंह अकाली 96 करोड़ी की अगुआई में मोहल्ला निकालने के साथ संपन्न हो गया। सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठों के भोग डाले गए। इस उपरांत गुरबाणी के मनोहर कीर्तन हुए। गुरुद्वारा बेर साहिब देगसर पातशाही 10वीं छावनी सिंहों से मोहल्ला की आरंभता हुई, जिसमें सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह अकाली 96करोड़ी के साथ बाबा गज्जन सिंह, जत्थेदार अवतार सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में गुरु की लाडली फौज अपने-अपने दलों बलों सहित शामिल हुए। यह महल्ला तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक होकर फिर गुरुद्वारा महल्लसर साहिब में माथा टेकने उपरांत गुरुकाशी गुरमति इंस्टीट्यूट के सामने मैदान में पहुंचा, जहां निहंग सिंहों ने घुड़ सवारी, गतकेबाजी आदि के जौहर दिखाए।

chat bot
आपका साथी