वरिष्ठ नागरिकों ने योजना बोर्ड के चेयरमैन को बताई समस्याएं

सीनियर सिटीजन काउंसिल की ओर से गणपति एंक्लेव में अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:24 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों ने योजना बोर्ड के चेयरमैन को बताई समस्याएं
वरिष्ठ नागरिकों ने योजना बोर्ड के चेयरमैन को बताई समस्याएं

जागरण संवाददाता, बठिडा: सीनियर सिटीजन काउंसिल की ओर से गणपति एंक्लेव में अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया। इसमें जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे, जबकि एल्डर लाइन के एफआरओ जसवीर सिंह गेस्ट आफ आनर के रूप में शामिल हुए। अमरजीत कौर खुर्मी के शबद गायन से समागम की शुरूआत हुई। उप प्रधान कृष्ण बांसल ने मेहमानों का स्वागत किया। प्रधान सतवंत कौर ने नरेश देवागां का धन्यवाद किया।

उप प्रधान हरपाल सिंह खुर्मी ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं बताए हुए पंजाब सरकार द्वारा हिदायतें जारी होने के बाद भी बठिडा सरकारी डे केयर सेंटर न होने पर भी चर्चा की। इस पर चेयरमैन राजन ने भरोसा दिया कि उनकी हर एक समस्या को हल किया जाएगा। इस दौरान 80 साल व 85 साल के बुजुर्गों को हार पहनाकर यादगारी चिन्ह दिए गए। समाजसेवी जगदीश सिंह घई, राकेश नरूला, साधू राम कुसला, विजय बरेजा को सम्मान चिन्ह दिए गए। इसके बाद जगतार सिंह भंगू, मेजर सिंह थावरा ने गीत संगीत के साथ मनोरंजन करवाया। इसके अलावा सितंबर महीने के सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया। समागम में महासचिव करनैल सिंह मंच संचालन किया। नशा विरोधी मुहिम में समर्थन दें टीबीडीसीए सदस्य: बालिायंवाली द बठिडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में हुई। कोरोना महामारी के बाद टीबीडीसीए की यह पहली बैठक थी।

अशोक बालियांवाली ने एसोसिएशन के दो वर्ष पूरे होने पर कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। बैठक में शामिल होने वाली नवगठित गोनियाना यूनिट के प्रधान पवन गर्ग तथा सचिव विनोद मित्तल, रामपुरा यूनिट के प्रधान दीपक धींगरा व सचिव अजीत अग्रवाल, तलवंडी यूनिट के प्रधान नानक सिंह तथा सचिव राजन गोयल, रामा यूनिट के प्रधान हरबंस लाल मित्तल, सचिव प्रवीण लहरी, नथाना यूनिट के प्रधान बजिदर शर्मा व सचिव पंकज गर्ग, होलसेल यूनिट के प्रधान दर्शन जोड़ा तथा सचिव रेवती कांसल को सम्मानित करते हुए उन्हें मान्यता पत्र प्रदान किए गए।

वहीं कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली यूनिटों की प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रधान बालियांवाली ने बैठक में समस्त यूनिटों से आह्वान किया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई नशा विरोधी मुहिम में भरपूर समर्थन दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ से उखाड़ा जा सके।

chat bot
आपका साथी