श्रीराम-हनुमान मिलन संवाद देख गंजूने लगे जय श्रीराम के जयघोष

यूनाइटेड थिएटर प्रबंधक कमेटी द्वारा स्थानीय पार्किंग ग्राउंड नजदीक एसी मार्केट मॉल रोड में स्व. पंडित हुकम चंद खलीली व स्व. हरि श्याम चार्ली को समर्पित श्री रामलीला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:23 PM (IST)
श्रीराम-हनुमान मिलन संवाद देख गंजूने लगे जय श्रीराम के जयघोष
श्रीराम-हनुमान मिलन संवाद देख गंजूने लगे जय श्रीराम के जयघोष

जासं, बठिडा : यूनाइटेड थिएटर प्रबंधक कमेटी द्वारा स्थानीय पार्किंग ग्राउंड नजदीक एसी मार्केट मॉल रोड में स्व. पंडित हुकम चंद खलीली व स्व. हरि श्याम चार्ली को समर्पित श्री रामलीला जारी है। आठवीं नाइट में हनुमान जी का आना, किष्किन्धा पर्वत, बाली दरबार, रामादल, बाली बध, मुद्रिका दे हनुमान जी को भेजना के दृश्य प्रस्तुत किए गए। इसमें श्री रामजी के रूप में हरीश बतरा, लक्ष्मण के रूप में नरेश शर्मा, जानकी जी के रूप में जोनी व हनुमान जी के रूप में मनु ममोरिया, बाली के रूप में मुंजर, सुग्रीव के रूप में कैलाश ने भूमिका अदा की। श्रीराम-हनुमान मिलन के संवाद में महाबली बजरंग बली जी को राम जी की भक्ति में गाते व झूमते हुए दिखाया गया। इसे देख अपार जन समूह भाव विभोर हो गए और जय श्री राम-जय श्री बाला जी के जयघोष लगाने लगे। वहीं सभी दर्शकों को 101 किलो देसी घी के लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान रामजी व हनुमान जी के मिलन के बाद सुग्रीव जी से राम जी की मित्रता होने पर रामजी ने मित्रता के लिए जनता को बहुत बढि़या संदेश दिया कि मित्रता वही होती है, जिसमें आपस में कोई लालच या द्वेष ना हो, बल्कि सामने वाले मित्र का हरपल भला सोचा जाए, वहीं सही मायने में मित्रता कहलाती है।

बाली वध के संवाद में सुग्रीव जी का दु:ख सुन प्रभु ने बाली से युद्ध के लिए कहा एवं बाली का वध करके सुग्रीव जी का दु:ख निवारण किया एवं बाली पुत्र अंगद को युवराज बनाकर अपनी शरण में लिया। उसके बाद हनुमान जी जब श्री राम जी के पास आते हैं, तो उन्हें सीता माता को खोजने के लिए कहा जाता है, परंतु हनुमान जी कहते हैं कि प्रभु अगर मुझे सीता मैया मिल जाए, तो मैं उन्हें कैसे समझाउंगा कि मुझे राम जी ने भेजा है, तो वे अपनी मुद्रिका हनुमान जी को दे देते हैं कि तुम ये सीता मैया को दे देना फिर वो तुम्हें पहचान लेगी। जनता के सामने यह बहुत ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया।

मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सोमप्रकाश गर्ग ने कहा कि रामलीला को इसलिए दिखाया जाता है, ताकि हम इस को अपने जीवन मे उतारे। इस मौके पर सुशील शर्मा, राजकमल पोपा, मोहित जिदल, मोहित गर्ग,अभिषेक बांसल, दीपक वर्मा, प्रमोद बांसल, म्यूजिक डायरेक्टर पुनीत कुमार, गुरमीत, संजीव, गौरव मंगला, दीपक, राजकमल, नवीन खत्री, सुनील कुमार मनोज मन्नू, सुनील रंगीला, चिमन देव, पुनीत जिदल, नरिदर कुमार, मेशी, प्रथमेश शर्मा, दीक्षा जिदल, हनी, हेमंत, राघव, साहिल, मन्नत आदि कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। यूनाइटेड थियेटर के प्रधान मनोज जिदल ने बताया कि रामलीला की नौवीं नाइट में यूनाइटेड थियेटर क्लब की ओर से माली मालिन, अशोक वाटिका, एवं लंका दहन का बहुत ही सुंदर ²श्य दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी