राम जी का राजतिलक देख लगे जय श्री राम के जयकारे

श्री राम चंद्र कला केंद्र क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में रावण वध व राम जी का राजतिलक दिखाया गया। दृश्य में दिखाया गया कि किस प्रकार राम रावण का वध करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:42 PM (IST)
राम जी का राजतिलक देख लगे जय श्री राम के जयकारे
राम जी का राजतिलक देख लगे जय श्री राम के जयकारे

संस, बठिडा : श्री राम चंद्र कला केंद्र क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में रावण वध व राम जी का राजतिलक दिखाया गया। दृश्य में दिखाया गया कि किस प्रकार राम रावण का वध करते हैं। वहीं रावण अपनी मृत्यु से पहले लक्ष्मण को ज्ञान देता है। जबकि भरत जी राम जी की चरण पादुकाओं की पूजा करते हुए रामाजल, रामेश्वरम पर रामजी का इंतजार करते हैं और कहते हैं कि अब तो रामजी को वनवास गए हुए 14 साल हो गए, अभी तक नहीं आए। अचानक उन्हें सूचना मिलती है कि राम जी जानकी जी एवं लक्ष्मण जी के साथ आ रहे हैं, तो वे खुशी खुशी रोने लगते हैं और सभी अयोध्यावासियों को सूचना दी जाती है राम जी के आने की खुशी में सभी अयोध्या वासी नाचते गाते खुशियां मनाते हैं एवं दीपमाला करके रामजी लक्ष्मण जी व मां जानकी जी का स्वागत करते हैं। राम जी को सिंहासन पर बैठाकर राजतिलक करते हैं। इसके बाद सभी को लड्डुओं का प्रसाद दिया जाता है। इस दौरान मुख्य द हाइट इंस्टीट्यूट के एमडी अमेश दत्त व यामिनी दत्त रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

chat bot
आपका साथी