स्कूल लैब स्टाफ यूनियन ने मीटिग की

टीचर्स होम बठिडा में सरकारी स्कूल लेबोरेटरी स्टाफ यूनियन पंजाब की जिला इकाई की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:40 PM (IST)
स्कूल लैब स्टाफ यूनियन ने मीटिग की
स्कूल लैब स्टाफ यूनियन ने मीटिग की

संस, बठिडा : टीचर्स होम बठिडा में सरकारी स्कूल लेबोरेटरी स्टाफ यूनियन पंजाब की जिला इकाई बठिडा की मीटिग उप प्रधान व जिला प्रधान गुरविदर सिंह संधू की प्रधानगी में हुई। इस दौरान जिला कमेटी मेंबर व जिला सीनियर उप प्रधान गुरमीत सिंह सलाबतपुरा ने बताया कि मीटिग का एजेंडा पे कमिशन के कैडर पर पड़ने वाले प्रभाव व प्रदेश स्तरीय कीटिग के हुए फैसलों पर चर्चा करना था। जिला महासचिव जसप्रीत सिंह, उप प्रधान लखविदर सिंह मौड़ व जिला संयुक्त सचिव गुरदीप सिंह जेठुके ने बताया कि एसएलए केडर की पे स्केल अनामली को दूर करने, असामी का नाम बदलने, योग्यता अनुसार तरक्की, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने समेत केडर की सभी अधिकारों की मांगों के लिए प्रदेश कमेटी द्वारा दिए गए। कार्यक्रम के अनुसार जल्द ही संघर्ष तेज किया जाएगा। इस दौरान मुकेश कौड़ा, गुरविदर सिंह, हरजिदर सिंह, जगदीप सिंह, मोहरा सिंह, कमलकांत, मनविदर पाल, कुलदीप सिंह, सुखचैन सिंह, योगेश कुमार, रेशम सिंह, सुखमंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, संदीप सिंह, दविदरजीत सिंह, बलवीर कौर, अमनदीप कौर, हरप्रीत सिंह व सुरिदरपाल सिंह भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी