छात्रों ने क्लीनिक लैब का किया भ्रमण

बठिडा छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए डीएवी कॉलेज के बीएससी द्वितीय वर्ष मेडिकल के छात्रों को जीईईई एसएस क्लीनिक लैब का भ्रमण करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:23 AM (IST)
छात्रों ने क्लीनिक लैब का किया भ्रमण
छात्रों ने क्लीनिक लैब का किया भ्रमण

संस, बठिडा : छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए डीएवी कॉलेज के बीएससी द्वितीय वर्ष मेडिकल के छात्रों को जीईईई एसएस क्लीनिक लैब का भ्रमण करवाया गया। प्रो. बबीता ने छात्रों के साथ लैब विजिट किया। लैब के ओनर डॉ. सरनपाल ने छात्रों को लैब में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी दी व परमजीत ने छात्रों को रक्त व यूरिन जांच की व्यावहारिक जानकारी छात्रों को दी। 16 छात्रों ने लैब का भ्रमण कर ज्ञान अर्जित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजीव शर्मा ने इस भ्रमण पर प्रसन्नता अभिव्यक्त की। उपप्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसे मूल्यवान व्यावहारिक ज्ञान से छात्रों का ज्ञान परिपक्व होता है।

chat bot
आपका साथी