एसबीआइ ने पीपीई किट व सैनिटाइजर भेंट किया

लोगों को बचाने में लगे डाक्टर नर्सें और मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट वितरण की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:44 PM (IST)
एसबीआइ ने पीपीई किट व सैनिटाइजर भेंट किया
एसबीआइ ने पीपीई किट व सैनिटाइजर भेंट किया

जासं, बठिडा : कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया बठिडा की तरफ से लोगों को बचाने में लगे डाक्टर, नर्सें और मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट वितरण की गई। इस दौरान बैंक के एजीएम जसकरन सिंह, एजीएम एसएमईसी विजय गर्ग, चीफ मैनेजर आरएसीपीसी सूरम सिंह, चीफ मैनेजर एमईसी आर आहूजा और मैनेजर राहुल की तरफ से सिविल सर्जन बठिडा डाॉ.अमरीक सिंह संधू को यह किट व सैनिटाइजर सौंपा गया। वहीं दूसरी तरफ से महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने पीपीई किट सेहत विभाग के अधिकारियों को भेंट की। इस मौके पर डॉ. बूटा सिंह सिद्धू डीन, अध्यक्ष, प्लानिग एंड डेवलपमेंट, डॉ. प्रदीप जिदल सहायक प्रोफेसर यादविद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग पंजाबी यूनिवर्सिटी, कैंपस तलवंडी साबो की ओर से सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह संधू को पीपीई किट सौंपी। इस मौके पर डॉ. कुंदन कुमार पाल जिला टीकाकरण अधिकारी, मेडिकल अफसर हरविदर सिंह, जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह बराड़ और फार्मेसी अधिकारी कमल गुप्ता, डिप्टी मास मीडिया अफसर कुलवंत सिंह, केवल कृष्ण हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी