सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू की क्लीनिक लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर

सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से सन्नी ओबराय क्लीनिक लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर गुरुद्वारा सिंह सभा वाली गली में खोला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:43 PM (IST)
सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू की क्लीनिक लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर
सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू की क्लीनिक लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर

जासं, बठिडा : सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से सन्नी ओबराय क्लीनिक लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर गुरुद्वारा सिंह सभा वाली गली में खोला। इसका उद्घाटन शनिवार को एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क और सरबत दा भला के मैनेजिग ट्रस्टी एसपी ओबराय द्वारा रिबन काटकर किया गया। लैब में खून, पेशाब, वीरज, बलगम व ईसीजी के अलावा 20 रुपये, सीबीसी 50 रुपये , एचडब्लयू 40 रुपये, एचसीवी 20 रुपए एनालाइजर 10 रुपए में टेस्ट किए जाएगे। इस दौरान डा. कशिश गुप्ता की टीम ने जरूरतमंद लोगों को पेंशन, कंप्यूटर ट्रेनिग, सिलाई की मुफ्त ट्रेनिग दी जाती है। पब्लिक जगहों से आरओ आदि भी दिए जा रहे हैं। ग्लोबल अस्पताल माल रोड बठिडा में यूनिट की तरफ से डायलिसिस सिर्फ 750 रुपये मे करवाया जा रहा है। इस मौके पर डा. कशिश गुप्ता, टीम मेंबर मान सिंह, बलजीत सिंह गिल, जगदीश शर्मा, सुरजीत सिंह, हरचरन सिंह, जसवंत सिंह बराड़, अमरजीत सिंह, राम लाल, भूपिदर सिंह, बलजीत सिंह संदोहा, करतार सिंह, गुरविदर सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान वरिदर सिंह बल्ला ने लैब की जगह दी। डा. कशिश गुप्ता ने संस्था की तरफ से आए सभी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी