माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया समारोह

सुशांत सिटी-1 के सामने स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:52 PM (IST)
माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया समारोह
माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया समारोह

जासं,बठिडा: सुशांत सिटी-1 के सामने स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के अभिभावकों, रिश्तेदारों एवं स्वयं विद्यार्थियों ने गुजराती गीतों पर गरबा खेला। बेस्ट डांडिया प्रस्तुत करने वाले को डांडिया किग, क्वीन, प्रिस, प्रिसेस के खिताब से सम्मानित किया गया। प्रिसिपल मैरी एंटोनी सिंह ने भविष्य में भी हर त्योहार इसी प्रकार मिलजुल कर मनाने की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। हनुमान जी ने फूंक डाली रावण की सोने की लंका श्री राम चरित्र कला केंद्र बठिडा की तरफ से आयोजित 28वीं अनुपम भेंट श्री राम लीला की सातवीं नाइट का मंचन बुधवार रात्रि स्थानीय एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिडा गोल डिग्गी में किया गया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान व सीनियर कांग्रेस नेता पवन मानी व निर्देशक विनोद सिगला की अगुआई में आयोजित रामलीला का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया।

रामलीला मंचन के सातवें दिन हनुमान के लंका पहुंचने, अशोक वाटिका तहस-नहस करने और सोने की लंका जलाने के मंचन को दर्शकों की खूब सराहना मिली। रावण के अभिनय को दर्शकों खूब सराहा। रामलीला मंचन का शुभारंभ हनुमान के लंका में प्रवेश से हुआ। हनुमान के अशोक वाटिका में माता सीता की अनुमति से फलाहार करने, बगीचे को तहस-नहस करने, अनेक राक्षसों को मारने का मंचन दर्शकों को खूब गुदगुदा गया। इस मौके पर नृत्य निर्देशक ललित कुमार बागड़ी, संगीत निर्देशक राकेश शर्मा, मोहन लाल मोहनी, गीतकार बृज मोहन शांत, ओमदत्त दीवाना, पंडित हुक्म चंद खलीली, मोहिदर सिंह बावरा, मेकअप कुक्कू जिदल, राज कुमार राजा, घुंघरू, कीर्ती, तरसेम लाल आदि ने सहयोग दिया।

इसी तरह भट्टी रोड पर श्री राम चंद्र कला केंद्र क्लब की तरफ से करवाई जा रही श्री रामलीला की सातवीं नाइट में बाली वध और लंका दहन का मंचन किया गया। कमेटी के प्रधान डा. प्रवीन गर्ग ने बताया कि शानदार प्रस्तुति को देखने के लिए दर्शक देर रात तक अपनी जगह पर बैठे रहे। इसके अलावा प्रभु राम का सीता की खोज में निकलने, जंगल में जटायु से मिलने, सुग्रीम द्वारा राम को सीता के गहने दिखाने, हनुमान को लंका भेजने, हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को तहस-नहस करने और हनुमान द्वारा रावण की लंका को जलाने का मंचन किया गया।

chat bot
आपका साथी