सेहत विभाग ने भरे मिठाइयों के सैंपल

सेहत विभाग की तरफ से जिला सेहत अधिकारी दिव्या गोस्वामी की अगुआई में शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाइयों के सैंपल भरे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:10 PM (IST)
सेहत विभाग ने भरे मिठाइयों के सैंपल
सेहत विभाग ने भरे मिठाइयों के सैंपल

संस, बठिडा: सेहत विभाग की तरफ से जिला सेहत अधिकारी दिव्या गोस्वामी की अगुआई में शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाइयों के सैंपल भरे गए। चेकिग के दौरान करीब आठ विभिन्न खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरे गए, जिनमें गुलाब जामुन, खोया पेड़ा, सोनपापड़ी, लड्डू, बेसन बर्फी, पंजीरी व काजू बर्फी आदि भी शामिल है। इस दौरान करीब 70 किलो पिक रसगुल्ले नष्ट किए गए। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि त्योहारों के समय पर साफ सफाई का अधिक ध्यान दिया जाए। जिले में मिले कोरोना के दो नए मरीज जिले में बुधवार को कोरोना का दो नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इनमें से आठ मरीज घरों पर आइसोलेट हैं। जिले में अब तक 5,54,536 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 43,388 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 41,860 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 1067 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

दूसरी तरफ जिले में अब तक 8,15,666 कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लोगों को लग चुकी है। इनमें 14,092 हेल्थ वर्कर व 59,594 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगने के अलावा 18 से 44 साल के 3,36,147, 45 से 60 साल के 1,21,826 व 60 साल से अधिक उम्र के 53,440 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जिले में लगाई जा रही वैक्सीन के दौरान सरकारी इंस्टीच्यूट्स में 7014 हेल्थ वर्करों को पहली व 2939 को दूसरी, 55,624 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 11,910 को दूसरी, 18 से 44 साल तक के 3,36,057 को पहली व 1,57,459 को दूसरी डोज, 45 से 59 साल तक के 1,17,420 को पहली व 37,096 को दूसरी और 60 साल से अधिक के 49,021 को पहली व 15,140 को दूसरी डोज लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी