मैनुआणा के स्मार्ट स्कूल में बाल मेले का आयोजन

बुधवार को सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल मैनुआणा में बाल मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:05 PM (IST)
मैनुआणा के स्मार्ट स्कूल में बाल मेले का आयोजन
मैनुआणा के स्मार्ट स्कूल में बाल मेले का आयोजन

जासं,बठिडा: शिक्षा विभाग की हिदायतों पर बुधवार को सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल मैनुआणा में बाल मेले का आयोजन कर प्री-प्राइमरी कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले का आगाज किया गया। स्कूल प्रमुख बलजीत सिंह ने बताया कि इस मेले के दौरान छात्रों द्वारा रीडिग स्टाल, बौद्धिक स्टाल, रचनात्मक स्टालों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यापक दल सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर रछपाल कौर,मनदीप कौर व पंचायत मेंबर जसबीर सिंह आदि मौजूद थे। डीएवी कालेज में हवन यज्ञ का आयोजन डीएवी कालेज में महात्मा हंसराज की पुण्यतिथि को समर्पित व परमपिता परमात्मा के आशीष की कामना के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कालेज के हिदी विभाग व आर्य समाज द्वारा संपूर्ण प्रबंध उचित रूप से किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. राजीव शर्मा, लोकल प्रबंधक समिति से डा. केके नौरिया, उपप्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग, रजिस्ट्रार डा. कुसुम गुप्ता व संपूर्ण स्टाफ ने हवन में आहूतियां डाल कर ईश्वर से कालेज की उन्नति व तरक्की की कामना की। कालेज प्राचार्य डा. राजीव शर्मा ने महात्मा हंसराज को नमन किया।

डीएवी स्कूल के एनएसएस विभाग ने मनाया गुरुपर्व आरबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल राजन सेठी की अगुवाई में और एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रितपाल सिंह के नेतृत्व में यूनिट की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाया गया। प्रोग्राम अफसर प्रितपाल सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम में कुलविदर सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज बठिडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एनएसएस यूनिट की तरफ से वृद्ध आश्रम, अप्पू सोसाइटी स्कूल और झुग्गी झोपड़ी में जाकर उनको खाने-पीने का सामान और सर्दियों के कपड़े बांटे गए। प्रिसिपल राजन सेठी ने मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया। यहां कोआर्डिनेटर प्रितपाल सिंह, गुरप्रीत कौर, राखी पुरी, सुनीता बंसल ओपी तिवारी और शिक्षक मोनिका रानी, सतीश बंसल, सुपनदीप कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी