हादसों में जख्मियों को सहारा ने अस्पताल पहुंचाया

जिले में विभिन्न जगहों पर हुए हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:52 PM (IST)
हादसों में जख्मियों को सहारा ने अस्पताल पहुंचाया
हादसों में जख्मियों को सहारा ने अस्पताल पहुंचाया

जासं, बठिडा : सहारा जनसेवा की ओर से जिले में विभिन्न जगहों पर हुए हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके तहत त्योना गांव में एक मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त होकर सूखे खाल में गिरने से जख्मी हो गया। जबकि युवक का मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ा था। दुर्घटना की सूचना मिलने सहारा की लाइफ सेविंग टीम के मनी शर्मा व राजिद्र कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसकी पहचान लाल सिंह बस्ती के बिदर कुमार के तौर पर हुई। युवक काफी देर से खाल में गिरा पड़ा था।

इसके अलावा अमरीक सिंह रोड पर एक 15 वर्षीय साइकिल सवार बालक कार से टकरा कर जख्मी हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सहारा टीम के संदीप गोयल व राजिद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर जख्मी मोहित पुत्र मोहन लाल को अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य हादसे में दाना मंडी में एक मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को फेट मार दी, जिससे साइकिल सवार गंभीर जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा की लाइफ सेविग टीम के संदीप गोयल व राजिद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर जख्मी अश्वनी कुमार को अस्पताल में दाखिल करवाया। इसी प्रकार सिरकी बाजार में एक जख्मी व्यक्ति को सहारा की ओर से अस्पताल में पहुंचाया गया, जिसकी पहचान भीषम पुत्र कृष्ण कुमार के तौर पर हुई।

chat bot
आपका साथी