सहारा ने हादसों के जख्मी लोगों को अस्पताल में पहुंचाया

लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:21 PM (IST)
सहारा ने हादसों के जख्मी लोगों को अस्पताल में पहुंचाया
सहारा ने हादसों के जख्मी लोगों को अस्पताल में पहुंचाया

जासं, बठिडा : सहारा जनसेवा की ओर से शहर में विभिन्न जगहों पर हुए हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके तहत परस राम नगर गली नंबर 10/3 में एक व्यक्ति बिल्डिग पर पेंट कर रहा था, जो अचानक छत्त से नीचे गिरकर जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर सहारा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के मणिकरण शर्मा व संदीप गिल ने जख्मी पेंटर को अस्पताल पहुंचाया, जिसकी शिनाख्त गुरजंट सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह वासी परस राम नगर के तौर पर हुई।

इसके अलावा बठिडा मानसा रोड पर पुलिस लाइन के पास दो मोटरसाइकिल सवार ट्रैक्टर की टक्कर से जख्मी हो गए। सहारा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के हरबंस सिंह व तिलक राज ने जख्मी मोटरसाइकिल सवार राजवीर पुत्र दिलीप कुमार व सुरेंद्र पाल पुत्र राजपाल वासी बलराज नगर को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। इसी प्रकार बैंक बाजार में एक दिव्यांग अपाहिज लकड़ी की फट्टी पर बैठकर भीख मांगता था। उसको एक कार ने कुचल दिया, जिससे भीख मांगने वाला दिव्यांग बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के राजेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। जबकि कार चालक भिखारी दिव्यांग को 500 रुपये देकर चला गया। मगर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी