व्यापारियों के भी बिजली बिल माफ हों: शिअद

शिअद ने छोटे व्यापारियों के बकाया बिजली बिल भी माफ करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:03 PM (IST)
व्यापारियों के भी बिजली बिल माफ हों: शिअद
व्यापारियों के भी बिजली बिल माफ हों: शिअद

जागरण संवाददाता, बठिडा: पंजाब सरकार की तरफ से दो किलोवाट तक के बिजली खपतकारों को पिछले बकाए माफ करने की दी गई सुविधा पर शिरोमणी अकाली दल (शिअद) जिला बठिडा की लीडरशिप ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से मांग की है कि इस स्कीम का लाभ आम दुकानदार व छोटे व्यापारियों को भी दिया जाए ताकि वह भी इस लाभ से कुछ राहत ले सकें।

शिअद-बसपा गठबंधन के विधानसभा हलका बठिडा शहरी से उम्मीदवार, व्यापार विग के महासचिव सरूप सिगला और शिअद के मेंबर पीएसी, महासचिव व स्पोक्समैन मोहित गुप्ता ने कहा कि करोना महामारी के काले दौर के कारण आम दुकानदारों व छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान बर्दाश्त करना पड़ा है। उससे भी बड़ा नुकसान पंजाब के व्यापारियों को पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्दाश्त करना पड़ा व सरकार ने अपने कार्यकाल में व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी। आज पंजाब के व्यापारियों की हालत दयनीय बनी हुई है, जिस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं। इसलिए मुख्यमंत्री पंजाब को हर वर्ग की सोच को मुख्य रख कर राहत देनी चाहिए। यह ऐलान स्वागतयोग्य है, परंतु इसका दायरा बढ़ाते हुए छोटे दुकानदारों व छोटे व्यापारियों के अलावा दूसरे वर्गों को भी राहत दी जानी चाहिए ताकि दो किलोवाट तक के पिछले बकाए माफ करने से उनको बड़ी राहत मिल सके। कोरोना महामारी कारण व्यापार भी खत्म हुआ है व व्यापारियों के भी बिजली बिल बकाया पड़े हैं। वे भी पंजाब के निवासी हैं। यदि सरकार व्यापारियों व छोटे दुकानदारों को राहत नहीं देती तो निदनीय होगा। शिरोमणी अकाली दल, छोटे दुकानदारों व कारोबारियों और पंजाब के व्यापारी वर्ग को राहत देने के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी