शिअद-बसपा ने घेरा एसएसपी दफ्तर

पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला पर हुए हमले के विरोध में शिरोमणी अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वर्करों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 09:49 PM (IST)
शिअद-बसपा ने घेरा एसएसपी दफ्तर
शिअद-बसपा ने घेरा एसएसपी दफ्तर

जागरण संवाददाता, बठिडा: सरकारी जगह से अवैध माइनिग करने के खुलासे के पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला पर हुए हमले के विरोध में शिरोमणी अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वर्करों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान आरोपितों पर पर्चा दर्ज करके शहर में विकास के नाम पर किए जा रहे घपलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। इसके लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया।

पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने कहा कि टोका सैंड के घपलों का एक-एक रुपया वसूल करके रहेंगे। भले ही इसके लिए कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे। यदि प्रशासन ने इस सप्ताह के अंतराल में आरोपितों के खिलाफ पर्चा दर्ज न किया तो बड़ा संघर्ष छेड़ा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाए कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की आंख थर्मल प्लांट की जमीन व उसमें लगे मैटीरियल पर थी, जिसको बेच कर करोड़ों का घपला किया गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि 700 करोड़ रुपये तो शिरोमणि अकाली दल की सरकार के समय दौरान नवीनीकरण पर खर्चे गए थे। अगर उसका स्क्रैप भी बेचा जाए तो वह भी 500 करोड़ से ज्यादा का बनता है।

इस मौके पर जगसीर सिंह जग्गा कल्याण, बठिडा शहरी प्रधान राजविदर सिंह, दलजीत बराड़, यूथ अकाली दल के प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों, गुरलाभ ढेलवां, हरिदर सिंह हिदा, संदीप बाठ, जगदीप गहरी, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, मक्खन सिंह, सुखदेव सिंह चहल, यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव गरदौर सिंह, जगमीत सिंह भोखड़ा, रुपिदर सिंह सरां, हरविदर गंजू, गुरसेवक मान, नरिदरपाल सिंह, जगदीप सिंह गहरी, प्रेम गर्ग, तेजिन्द्र सिंह, मनप्रीत गोसल, दीनव सिगला, बीबी जोगिलर कौर, गुरमीत कौर पूर्व एमसी, बीबी बलविदर कौर, मलकीत सिंह पीटर बल्लूआना, हरजीत सिंह कालझरानी आदि उपस्थित थे।

पंजाब में लोगों को न बिजली मिल रही, न सुविधाएं पूर्व जिला परिषद चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका, पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता, जिला प्रधान बलकार सिंह बराड़, पूर्व मेयर बलजीत बीड़बहमन, पूर्व एमसी निर्मल सिंह संधू, बसपा के जिला प्रधान डा. जोगिदर सिंह ने आरोप लगाए कि पंजाब की मौजूदा कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल हुई है। लोगों से धक्केशाही की जा रही है। बिजली के कट लग रहे हैं। लोगों को कोई सुविधा मुहैया नहीं हो रही। कुर्सी की लड़ाई में उलझे कांग्रेसियों को पंजाब का कोई ध्यान नहीं।

chat bot
आपका साथी