881 को मिली नौकरी, 1797 शॉर्टलिस्ट

पंजाब सरकार की घर घर रोजगार योजना के तहत ब¨ठडा में शुरू हुआ आठ दिवसीय रोजगार मेला सोमवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:04 PM (IST)
881 को मिली नौकरी, 1797 शॉर्टलिस्ट
881 को मिली नौकरी, 1797 शॉर्टलिस्ट

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : पंजाब सरकार की घर घर रोजगार योजना के तहत ब¨ठडा में शुरू हुआ आठ दिवसीय रोजगार मेला सोमवार को समाप्त हो गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से आठ दिनों में सिर्फ 881 युवाओं को ही नौकरी दी गई, जबकि 1797 को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि मेले में कंपनियों की ओर से कुल 5537 जॉब्स ऑफर की गई थी। वहीं इतनी कम जॉब्स का मिलना इस बात को साबित करता है कि युवा अभी कंपनियों के पैरामीटर के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहे हैं। यहीं नहीं इसके तहत युवाओं में कांफीडेंस सबसे कम देखने को मिला। यही कारण था कि ज्यादातर युवा इंटरव्यू के पहले राउंड में ही बाहर हो गए। इसके अलावा जिनको शॉर्टलिस्ट किया गया है उनका रिजल्ट वे¨टग लिस्ट में डाल दिया है। जबकि मेले में कुल 9135 युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें से 6354 युवा की इंटरव्यू दे पाए।

रोजगार मेले में जिन युवाओं को नौकरी दी गई या फिर जिनको शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनको कम से कम वेतन 7 हजार व अधिक से अधिक वेतन 15 हजार रुपए ही दिया गया है। ऐसे में यह मेला कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित रहा। गौर हो कि जिला प्रशासन की ओर से पहले दो दिन गुरु काशी यूनिवर्सिटी तो बाकी के छह दिन महाराजा रणजीत ¨सह यूनिवर्सिटी में रोजगार मेला लगाया गया था। मेले में युवाओं में सबसे कम सेल्फ कांफिडेंस व कम्यूनिकेशन स्किल्स देखने को मिले, कई युवा तो ऐसे थे जिनको फार्म भी नहीं भरना आता था। फार्म इंग्लिश में होने के कारण वह आसपास के लोगों से पूछ कर भरते रहे या फिर किसी दूसरे का फार्म देखकर।

chat bot
आपका साथी