25 दिन पहले बनी सड़क, चंद घंटों की बारिश में ही धंसी

माडल टाउन फेस-1 में 25 दिन पहले नई बनी सड़क जरा-सी बारिश नहीं झेल पाई और धंस गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:45 PM (IST)
25 दिन पहले बनी सड़क, चंद घंटों की बारिश में ही धंसी
25 दिन पहले बनी सड़क, चंद घंटों की बारिश में ही धंसी

जागरण संवाददाता, बठिडा: माडल टाउन फेस-1 में 25 दिन पहले नई बनी सड़क जरा-सी बारिश नहीं झेल पाई और धंस गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। आरटीआइ कार्यकर्ता और ग्राहक जागो संस्था के सचिव संजीव गोयल ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तक को शिकायत भेजी है।

संजीव गोयल ने बताया कि माडल टाउन फेस-1 में 25 जून 2021 को सड़क बनाई गई थी। गत मंगलवार को हुई थोड़ी सी बारिश में ही सड़क धंस गई। इस सड़क पर पूरा मैटीरियल न डालने, सड़क का लेवल सही न होने और सड़क में अनेकों खामियां होने की शिकायत उन्होंने बीती दो जुलाई को ही अलग-अलग मंत्रियों, अफसरों और कार्यालयों को की थी। इसमें घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार की पेमेंट पर रोक लगाने लिए भी लिखा था। यह शिकायत उसी दिन मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कार्रवाई करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के सचिव को भेज दी गई थी, लेकिन स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से आज तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा सामने है। सड़क की घटिया क्वालिटी पर बीते मंगलवार को हुई बरसात ने मुहर लगा दी है। महज 11 एमएम बरसात में ही यह सड़क एक जगह से जमीन में धंस गई है और बड़ा गड्ढा पड़ गया है। संजीव गोयल ने कहा कि लोगों का खून-पसीने से कमाया हुआ टैक्स के रूप दिया गया पैसा ऐसी सड़कें बनाकर बर्बाद किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि इस सड़क जल्द से जल्द बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी