पार्षद रीना गुप्ता ने अपने वार्ड में करवाई सफाई

सोमवार को वार्ड नंबर 29 की पार्षद रीना गुप्ता ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:15 PM (IST)
पार्षद रीना गुप्ता ने अपने वार्ड में करवाई सफाई
पार्षद रीना गुप्ता ने अपने वार्ड में करवाई सफाई

जागरण संवाददाता, बठिडा: नगर निगम के सफाई सेवकों की पिछले चार दिन से चल रही हड़ताल के चलते सोमवार को वार्ड नंबर 29 की पार्षद रीना गुप्ता ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ उनके वार्ड के और भी लोग मौजूद थे, जिनके सहयोग से यह सफाई की गई। रीना गुप्ता ने बताया के सफाई सेवकों की हड़ताल के कारण वार्ड में काफी गंदगी फैल गई थी। हालांकि देर शाम सफाई सेवकों की हड़ताल समाप्त हो गई है, कल से वे काम पर लौट आएंगे। हड़ताल खत्म, सफाई सेवक काम पर लौटे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले चार दिन से हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के सफाई सेवकों ने सोमवार शाम अपनी हड़ताल खत्म कर दी। मंगलवार से पूरी शहर की सफाई होगी।

हड़ताल खत्म करने का फैसला दी म्युनिसिपल सफाई कर्मचारी यूनियन की नगर निगम के कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के साथ हुई बैठक के उपरांत लिया गया। बैठक में विभिन्न निगम अधिकारी भी मौजूद थे। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान वीरभान ने बताया कि सोमवार शाम को निगम ने भरोसा दिया है कि उनकी जो मांगें स्थानीय स्तर की हैं, उन्हें शीघ्र ही होने वाले निगम हाउस की बैठक में रख दिया जाएगा। सरकार के स्तर मांगों का पत्र तैयार करके स्थानीय सरकार को भेज दिया जाएगा। कमिश्नर के इस आश्वासन के बाद यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। रात की ड्यूटी करने वाले सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर रवाना कर दिया गया है। मंगलवार को शहर भर में सफाई की जाएगी ताकि सड़कों से गंदगी हटाई जा सके।

chat bot
आपका साथी