गैस पाइप डालने के लिए गलियां खोदी, मिंट्टी से हो रही परेशानी

गोनियाना मंडी की गलियों में अंडरग्राउंड गैस पाइप डालने के लिए खुदाई की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:59 PM (IST)
गैस पाइप डालने के लिए गलियां खोदी, मिंट्टी से हो रही परेशानी
गैस पाइप डालने के लिए गलियां खोदी, मिंट्टी से हो रही परेशानी

प्रितपाल सिंह, गोनियाना मंडी : यहां पर गुजरात गैस कपंनी की ओर से गोनियाना मंडी की गलियों में अंडरग्राउंड गैस पाइप डालने के लिए खुदाई की गई है। कंपनी के जिला मैनेजर सुजीत सैन ने कहा कि हमने नगर कौंसिल गोनियाना को पंजाब सरकार के रोड कटिग के नियमों के अनुसार पेमेंट कर दी है और इसकी नियमों के अनुसार वार्षिक किराया भी निश्चित हुआ है, जिसके अनुसार हमने अपना काम शुरू किया।

यहां पर बताना होगा कि गोनियाना मंडी में जगह-जगह पर गैस पाइपलाइन बिछाने वालों ने जो गड्ढों की खुदाई कर उनको मिट्टी से भर दिए लेकिन जो गलियों की सड़कें थी वह अभी भी टूटी पड़ी है जिस कारण धूल मिटी इतनी अधिक है कि सांस लेना भी मुश्किल है। यह सब नगर कौंसिल की लापरवाही के कारण है जिस कारण गोनियाना निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दशमेश नगर और प्रीत नगर के निवासियों ने अपना दुखड़ा ब्यान करते कहा कि कंपनी वाले गड्ढे खोद गए और उसमें मिट्टी भर दी गई। यहीं मिट्टी हमारे घरों और दुकानों में लगातार आ रही है जिससे हमें सांस लेने भी मुश्किल आ रही है और हमारे कारोबार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हम इतने परेशान है कि अपने घरों और दुकानों के आगे जो खड़े है उसको दुरुस्त करवाने के लिए हम खुद मेहनत और पैसा खर्च कर रहे है लेकिन नगर कौंसिल की तरफ से इसको ठीक करने ओर धूल मिट्टी के बचाव के लिए कोई भी कदम नही उठाया गया ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। लोगों का कहना है कि जो काम नगर कौंसिल का है वह खुद अपने जेब से खर्च कर उसको ठीक करवा रहे है। कोई शिकायत नहीं आई : ईओ तरुण कुमार

इस समस्या बारे में ईओ तरुण कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई। साथ में उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से नगर कौंसिल के पास रोड कटिग की फीस आ गई है। उन्होंने कहा कि काम दस्तावेजों के अनुसार ही होगा। गलियां ठीक करवाने की जिम्मेदारी कौंसिल की : गुरबख्शीश

जेई गुरबख्शीश सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि गलियों को ठीक करवाने की जिम्मेवारी नगर कौंसिल की है और वह पिछले कई दिनों से मेडिकल छुट्टी पर थे। एक-दो दिन में हम इस काम का निरीक्षण करके इसके टेंडर लगवाकर काम शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि धूल-मिंट्टी से जो परेशानी हो रही है वह उसका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

रोड कटिंग की फीस भरवा दी है : हीरा लाल

नगर कौंसिल के कर्मचारी हीरा लाल करकरे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनका काम रोड कटिग की फीस भरवाना था। उन्होंने कंपनी से तकरीबन 40 लाख की रकम, जिसमे रोड कटिग के साथ एक वर्ष का किराया भी कंपनी ने नगर कौंसिल को भर दिया है जो हर बर्ष मिलेगा।

chat bot
आपका साथी