तख्त श्री दमदमा साहिब में प्रकाश उत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रम शुरू

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव को लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब में तीन दिवसीय धार्मिक समागम की शुरुआत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 02:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 02:27 PM (IST)
तख्त श्री दमदमा साहिब में प्रकाश उत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रम शुरू
तख्त श्री दमदमा साहिब में प्रकाश उत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रम शुरू

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव को लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब में तीन दिवसीय धार्मिक समागम की शुरुआत हो गई है। गुरुद्वारा दमदमा साहिब में प्रकाश पर्व समागमों को लेकर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किए गए। समारोह में शिरकत करने पहुंचे अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पूरी सिख कौम श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मना रही है। इसी कड़ी में तख्त श्री दमदमा साहिब में समागम शुरू किए गए हैं। उन्होंने संगत को गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलकर शबद गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। श्रद्धालुओं को एक मई को गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व समारोह में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की और कोरोना के चलते जो लोग समागमों में शामिल नहीं हो सकते वह घर में बैठकर टेलीविजन पर प्रसारित किए जा रहे प्रसारणों में भाग ले सकते हैं। तख्त साहिब के मैनेजर परमजीत सिंह, जसविदर सिंह निजी सहायक सिंह साहिब, भोला सिंह हीरेवाला इंचार्ज धर्म प्रचार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी