जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए धार्मिक संस्थाएं : डेविड

बीमारी के प्रति जागरूक करने में लगी है ताकि इस बीमारी के फैलने को रोका जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए धार्मिक संस्थाएं : डेविड
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए धार्मिक संस्थाएं : डेविड

संवाद सूत्र, रामा मंडी : देश में जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं इस बीमारी के प्रति सरकार और जिला प्रशासन सहित समाजसेवी संस्थाएं भी लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने में लगी है ताकि इस बीमारी के फैलने को रोका जा सके। स्थानीय क्रिश्चियन रिसर्च एंड एड्स फाउंडेशन भी अपने स्तर पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रही है । संस्था के प्रधान बिशप डेविड भारती ने वीरवार को लोगों को मास्क बांटते हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की । उन्होंने लोगों से कहाकि जिस तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है उसे देखते हुए बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर निकलने से परहेज करें वहीं उम्र दराज व्यक्तियों और बच्चों का विशेष ध्यान दें । उन्होंने कहा कि देशवासी पहले भी कई महामारियों का सामना कर चुके हैं और उसे आपसी भाईचारे और सहयोग से हरा भी चुके हैं । उन्होंने कहा कि यह मुश्किल दौर भी आपसी प्रेम और विश्वास का है। हमें जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इस बीमारी से मिलजुलकर जीत हासिल की जाए। उन्होंने इस कार्य में सहयोग कर रहे अल्फा यूथ क्लब के प्रधान पास्टर अजय भारती तथा अन्य सदस्यों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले भी पास्टर अजय भारती और उनकी टीम ने जरुरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए।

chat bot
आपका साथी