'फिट है तो हिट है' में भाग लेने वालों में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिन बाकी

शहरवासियों को सेहतमंद रखने के मकसद से दैनिक जागरण फिट है तो हिट है सीजन-4 का आयोजन करवा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:30 AM (IST)
'फिट है तो हिट है' में भाग लेने वालों में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिन बाकी
'फिट है तो हिट है' में भाग लेने वालों में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिन बाकी

जागरण संवाददाता, बठिंडा: शहरवासियों को सेहतमंद रखने के मकसद से दैनिक जागरण 'फिट है तो हिट है सीजन-4' का आयोजन करवा रहा है। इसका आगाज एक अगस्त से होगा। सीजन-4 का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, जिसके लिए दैनिक जागरण ने शहर के लोग अपने-अपने रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर जमा करवा रहे हैं।

दैनिक जागरण ने शहरवासियों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है, जिससे वे अपनी फिटनेस के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ मोटापे से मुक्ति पा सकते हैं। 'फिट है, तो हिट है सीजन-4' एक से 28 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसके तहत एक अगस्त से 100 फीट रोड स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में आयोजन किया जाएगा। इसके तहत हर रविवार को कई तरह की गतिविधियां करवाई जाएंगी, जिसमें योग, एरोबिक्स, जिम और जुम्बा डास शामिल होगा। इसके अलावा लोगों को उनके खाने-पीने के बारे में भी सलाह देने के लिए विशेष तौर पर डायटीशियन व न्यूट्रिशनिस्ट शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान एरो एनर्जी एंड एरोबिक्स फिटनेस स्टूडियो के मास्टर ट्रेनर एसपी शुक्ला की ओर से एरोबिक्स, आरती शर्मा व सिमरन कौर की ओर से योग, आरती शर्मा की ओर से जुम्बा, प्रो फिटनेस जिम के संचालक मनिंदर शटी की ओर से जिम की सिखलाई दी जाएगी। यह प्रोग्राम आदेश यूनिवíसटी, मैक्स अस्पताल, फ्लाइंग फेदर, बाहिया रिसोर्ट, वेरका, इंद्राणी अस्पताल, डीके एडवरटाइटर्स के सहयोग से कराया जा रहा है। शहर में 29 अगस्त को फाइनल होने के बाद लुधियाना में राज्य स्तरीय फाइनल मुकाबला होगा। सबसे अधिक वजन कम करने वाले महिला-पुरुष प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी