रेड मर्करी से कोरोना के इलाज का झांसा देने वाले दो गिरफ्तार

रेड मर्करी ट्यूब से कोरोना के इलाज और उसे बेचकर मोटी कमाई करने का झांसा देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:53 PM (IST)
रेड मर्करी से कोरोना के इलाज का झांसा देने वाले दो गिरफ्तार
रेड मर्करी से कोरोना के इलाज का झांसा देने वाले दो गिरफ्तार

जासं,बठिडा: रेड मर्करी ट्यूब से कोरोना के इलाज और उसे बेचकर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से कथित रेड मर्करी ट्यूब, एक मोटरसाइकिल तथा एक युवक से छीनी गई पांच लाख रुपये की राशि में से साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए हैं।

शनिवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि बीड़ बहमन निवासी सुरजीत सिंह उर्फ भोला सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर रेड मर्करी स्कैम की जानकारी हासिल की और लोगों को ठगने की योजना बनाई। उसने एक पुराने टीवी की ट्यूब को लाल रंग करके उसमें कफ सिरप भर दिया। इंटरनेट मीडिया पर कहा कि उसके पास एक रेड मर्करी वाली ट्यूब है, जिसे वह बेचना चाहता है। ग्राहक तलाशने में उसकी मदद बलराज सिंह उर्फ डाक्टर राणा निवासी मंडी कलां ने की और भागू रोड निवासी स्वराज सिंह से संपर्क किया। झांसा दिया कि वह इस ट्यूब को बेचकर तीन गुणा पैसा कमा सकता है। पांच लाख में सौदा तय कर 24 फरवरी शाम को उसे रोजगार्डन चौक पर बुलाया। वहां से उसे बाइक पर ग्रीन सिटी की ओर से ले गए और स्वराज से पैसे छीनकर फरार हो गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने डीएसपी सिटी-2 आशवंत सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया। कुछ ही देर में पुलिस ने सुरजीत सिंह को काबू कर उससे फर्जी मर्करी ट्यूब, बाइक और ढाई लाख रुपये बरामद किए। बाद में आरोपित बलराज सिंह को भी काबू कर उससे दो लाख रुपये बरामद किए। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी