17 करोड़ वसूलने हैं, छह महीने में वसूले सिर्फ 50 हजार

राज्य में बुढ़ापा पेंशन के नाम पर हुए घोटाले की रिकवरी की रफ्तार काफी धीमी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:49 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:49 AM (IST)
17 करोड़ वसूलने हैं, छह महीने में वसूले सिर्फ 50 हजार
17 करोड़ वसूलने हैं, छह महीने में वसूले सिर्फ 50 हजार

साहिल गर्ग, बठिडा

राज्य में बुढ़ापा पेंशन के नाम पर हुए घोटाले की रिकवरी की रफ्तार काफी धीमी है। बठिडा जिले में कुल 8762 लोगों से 17 करोड़ रुपये की रिकवरी करी जानी है, जबकि रिकवरी का अभियान अक्टूबर महीने में शुरू होने के बाद छह महीने में अब तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही वसूले जा सके हैं। हालांकि रिकवरी की धीमी रफ्तार को अधिकारी किसान संघर्ष और कोरोना काल मान रहे हैं। गलत ढंग से पेंशन लेने वालों से रिकवरी के लिए विभाग की ओर से टीमें बनाकर गांवों में नोटिस बांटे जा रहे हैं, मगर वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। कई जगह तो लोग मिलते ही नहीं। गलत ढंग से पेंशन लेने के मामले में ज्यादातर कम उम्र के लोग थे, जो अपने आप को बुजुर्ग बताकर करीब दो साल तक पेंशन लेते रहे। इस मामले का खुलासा 2017 में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की ओर से करवाई गई जांच के आधार पर हुआ। रिकवरी न देने वालों पर 420 का केस दर्ज करने की चेतावनी

रिकवरी के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर, सीडीपीओ, जिला रेवेन्यू अफसर के अलावा तहसील के मुलाजिमों को किया गया है। इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नवीन गढवाल का कहना है कि लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। मगर पेंशनों की रिकवरी के लिए टीमों को कई प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ता है। हालांकि रिकवरी न देने वालों को 420 का केस दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है। रिकवरी कैसे होगी, पता नहीं

पेंशन रिकवरी का जो लोग नोटिस नहीं लेते या पैसे नहीं देते, उनसे रिकवरी कैसे करनी है, इसके बारे में कोई स्थिति क्लियर नहीं है। साथ ही पेंशन लेने वाले की अगर मौत हो चुकी है तो रिकवरी कैसे करनी है, यह भी स्पष्ट नहीं है। जिले में गांव जोगानंद के गुरतेज सिंह पिछले कई सालों से सरकार से पेंशन लेते रहे, जिनका अब बकाया 22,750 रुपये हो गया है। वहीं गांव जोगानंद की गुरमीत कौर ने भी सरकार से 22,750 रुपये की पेंशन ली है, जिनको अब नोटिस तो भेज दिए हैं, लेकिन यह राशि कब आएगी, इसके बारे में कुछ पता नहीं है। बुढ़ापा पेंशन लेने के ये हैं नियम

- पुरुष की आयु 65 साल व महिला की आयु 58 साल होनी चाहिए

- पति-पत्नी की मासिक आय छह हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए

- दो एकड़ या इससे कम जमीन वाले भी ले सकते हैं लाभ

- पेंशन लगवाने के लिए तहसील से आय प्रमाण पत्र लेने जरूरी

chat bot
आपका साथी