आरसीए ने केमिस्टों को सर्टिफिकेट जारी

बैठक का आयोजन जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुआई में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:43 PM (IST)
आरसीए ने केमिस्टों को सर्टिफिकेट जारी
आरसीए ने केमिस्टों को सर्टिफिकेट जारी

संस, बठिडा : रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन (आरसीए) की बैठक का आयोजन जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुआई में किया गया। इस दौरान केमिस्टों की तरफ से श्री राम मंदिर भूमि पूजन की खुशियां भी सांझी की गई। जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि आरसीए द्वारा इस दौरान समस्त केमिस्टों के आई कार्ड व सर्टिफिकेट जारी किए गए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 आपातकालीन दौरान कैमिस्टों को आई समस्याओं को देखते हुए आरसीए द्वारा केमिस्टों को पहचान पत्र के तौर पर आई कार्ड व सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं।

बालियांवाली ने बताया कि इस बैठक में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने पर देश निवासियों को श्री राम मंदिर की बधाईयां दी गई। इस मौके जिला फाइनांस सचिव रमेश गर्ग ने कहा कि भगवान श्री राम देश निवासियों ही नहीं बल्कि विदेशियों के दिलों में भी निवास करते हैं।

इस मौके पर आरसीए सरप्रस्त प्रीतम सिंह विर्क, उप प्रधान अश्विनी कुमार, सचिव राजकुमार, प्रमुख सलाहकार एडवोकेट गुरविदर सिंह, सलाहकार सुरेश तायल, प्रेस सचिव पायलेट कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी