रक्षा बंधन पर भी सूने रहे बाजार

कोरोना वायरस का असर रक्षाबंधन के त्योहार पर भी साफ दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:52 PM (IST)
रक्षा बंधन पर भी सूने रहे बाजार
रक्षा बंधन पर भी सूने रहे बाजार

संवाद सूत्र, संगत मंडी : कोरोना वायरस का असर रक्षाबंधन के त्योहार पर भी साफ दिखाई दिया। आज के दिन बहने अपने भाइयों को राखी बांधकर बहन भाई के रिश्ते को और गहरा करता है। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के चलते बहुत ही कम बहनों ने अपने मायके घर भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची। संगत मंडी के दुकानदारों ने बताया के कोरोना वायरस के कारण धंधा बहुत मंदा रहा है क्योंकि बहुत ही कम लोगों ने खरीदारी की है। दुकानदार कर्मजीत सिंह, अमन कुमार, विनोद कुमार वीनू , रिकू कुमार, रेशम ज्वेलर्स, जसवंत सिंह कोट गुरु ने बताया के बेशक पंजाब सरकार की तरफ से ढील के कारण रविवार को भी बाजार खुले रहे लेकिन इसके बावजूद दुकानदार ग्राहकों के लिए तरसते रहे । उन्होंने बताया कि सिर्फ बच्चों ने ही राखियां खरीदी हैं ।मठाई की दुकान करने वाले दुकानदारों ने बताया कि इस बार ज्यादातर लोगों ने बेसन के लड्डू ही खरीदने हैं। अन्य मिठाइयों की बिक्री नाममात्र रही है। नगर कौंसिल संगत के पूर्व प्रधान सुशील कुमार गोल्डी ने बताया कि शहरी औरतों ने ज्यादातर राखियां डाक के जरिए या फिर कोरियर से अपने भाइयों को भेजी हैं।

chat bot
आपका साथी