राजन गर्ग ने संभाला जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन का पदभार

एडवोकेट राजन गर्ग ने शनिवार को जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:03 PM (IST)
राजन गर्ग ने संभाला जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन का पदभार
राजन गर्ग ने संभाला जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन का पदभार

जागरण संवाददाता, बठिडा: एडवोकेट राजन गर्ग ने शनिवार को जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल विशेष तौर पर मौजूद थे।

मनप्रीत बादल ने राजन गर्ग को शुभकामनाएं भेंट करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति सेवाओं के बदले उन्हें यह सम्मान दिया गया है। वह आशा प्रकट करते हैं कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को तनदेही के साथ निभाते हुए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सियासत एक बड़ी सेवा है तथा राजन गर्ग का लंबा सामाजिक तथा सियासी सफर का तजुर्बा उन्हें इस पद की मर्यादा कायम रखते हुए अपने जिले की बेहतरी के लिए काम करने में उनका मजबूत पक्ष साबित होगा। राजन गर्ग ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, कांग्रेस के जिला प्रधान अरुण वधावन, मेयर रमन गोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर मा. हरमंदर सिंह, जयजीत सिंह जौहल, हरजोत सिंह, पवन मानी, बलजिदर ठेकेदार, गुरइकबाल सिंह चहल, एडवोकेट लकिदरदीप सिंह भाईका, अवतार सिंह आदि भी मौजूद थे। वित्त मंत्री ने की जिले के लिए 50 करोड़ की ग्रांट की घोषणा

वित्तमंत्री ने बठिडा जिले को बजट में की गई घोषणाओं के अलावा 50 करोड़ रुपये की और ग्रांट विकास कार्यों के लिए देने का ऐलान किया। यह रकम जिला प्लानिग बोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। इस दौरान वित्त मंत्री ने जिला बार एसोसिएशन को भी 50 लाख रुपये की ग्रांट देने का एलान किया। वित्त मंत्री ने सरूप सिगला पर साधा निशाना

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शिअद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सरूप सिगला पर भी निशाना साधा। हालांकि उन्होंने सरूप सिगला का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि उनके विरोधी बरसात का इंतजार करते रहते हैं। जैसे ही बरसात रुकती है तो पानी में खड़े होकर उन पर आरोप लगाने लगते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पहले बरसात का पानी कई-कई दिन नहीं निकलता था। अब योजनाबद्ध तरीके से ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि पानी तीन-चार घंटों में ही निकल जाता है। यह पानी और भी जल्दी निकाले जाने के प्रबंध किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी