जल्द स्कूलों में करने होंगे निकासी के प्रबंध

कोविड के चलते स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा। वहीं आने वाले दिनों में बारिश आने से पहले करनी होगी सफाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:55 PM (IST)
जल्द स्कूलों में करने होंगे निकासी के प्रबंध
जल्द स्कूलों में करने होंगे निकासी के प्रबंध

संस, बठिडा : कोविड के चलते स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा। वहीं आने वाले दिनों में बरसात आने वाली है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को पत्र जारी कर मानसून की निकासी संबंधी प्रबंध करने आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार मानसून जल्द ही आने वाला है। इन दिनों में स्कूलों की सफाई करवाना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाले दिनों में स्कूलों में लीकेज व गंदगी संबंधी समस्या न आए। शिक्षा विभाग के अनुसार बरसाती पानी की छत्तों से लेकर जाने वाली पाइपों, परनालों में पत्ते, कागज फस जाते हैं। जिसे निकालना बेहद जरूरी होता है। अगर इन्हें नहीं निकाला गया तो छतों के पाइपों से पानी नीचे नहीं आएगा। इन बंद पाइपों को साफ कर दिया जाए व छतों की सफाई की जाए। इसके अलावा पूरे स्कूल की सफाई करने के आदेश भी जारी किए हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि छतों के ऊपर टाइल लगाने का कार्य अगर नहीं हुआ तो छत के ऊपर गड्ढे बन जाते हैं। जिससे सलाब व लीकेज की समस्या आती है। इसलिए इन टाइलों को हटा कर ठीक तरीके से लगाया जाए। स्कूली इमारतों की बाहरी दीवारों से प्रींलथ प्रोटेक्शन बनाया जाए। अगर फंड नहीं है तो दीवारों के बाहर की तरफ ढाल पर मिट्रटी डालकर दुरमट से कुटाई की जाए।

स्कूल की लाइब्रेरी की सफाई भी होगी

इसके अलावा शिक्षा विभाग ने बच्चों के स्कूल आने से पहले लाइब्रेरी को सही स्थिति में करने के आदेश दिए हैं। कंप्यूटर लैब, आरओटी, ई-लाइब्रेरी, लाइब्रेरी की सफाई भी करवाई जाए व सुनिक्षित किया जाए, कोई भी इलेक्ट्रोनिक आइटम, लैब के उपकरण व लाइब्रेरी की किताबों का पानी खराब न हो। दीवारों के बिल्कुल साथ जोड़कर फूल पौधे लगाने की क्यारियां न बनाई जाए। यह सलाब का कारण बनती है। वहीं बाथरूम की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने केा कहा गया है, पानी की लीकेज तुरंत बंद करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी