गर्मी से मिली राहत, 24 घंटे में 42 एमएम बरसा पानी

जिले में बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश वीरवार को भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:33 PM (IST)
गर्मी से मिली राहत, 24 घंटे में 42 एमएम बरसा पानी
गर्मी से मिली राहत, 24 घंटे में 42 एमएम बरसा पानी

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश वीरवार को भी जारी रही। दिन में रुक-रुक हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। कुल 42 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लुढ़ककर 31.6 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से कम होकर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 जुलाई तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद एक बार फिर उमस भरी गर्मी लौटेगी।

बुधवार रात और वीरवार दिन में हुई बारिश ने बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को राहत दिलाई। बारिश के मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए। दूसरी तरफ बारिश का बाजारों में भी असर देखने को मिला। सुबह के समय बारिश होने से जहां लोग घरों में ही रहे, वहीं बाजार भी काफी देरी से खुले। इसके अलावा अब होने वाली बारिश का फसलों को फायदा होगा। इन दिनों में धान की फसल को पानी की काफी जरूरत होती है, जिसको इस बारिश ने पूरा कर दिया है। इसके अलावा नरमा की फसल के लिए भी यह बारिश काफी लाभदायक है। परसराम नगर में जलभराव से लोग हुए परेशान बरसात से शहर में फिर जलभराव हो गया। अधिकतर इलाकों से पानी की निकासी दोपहर तक हो गई, लेकिन परस राम नगर से देर शाम तक पानी नहीं निकला। हालांकि इस इलाके में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से नया डिस्पोजल भी बनाया गया है। इसके बावजूद पानी की निकासी देर शाम तक ही हो पाई। सूत्रों के अनुसार नया डिस्पोजल अभी उतना पानी नहीं उठा पा रहा है जितनी की उम्मीद की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी