गांव जग्गा रामतीरथ में बारिश से 400 एकड़ फसल खराब,तीन दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश से हल्का तलवंडी साबो के गांव जग्गा रामतीर्थ में नरमा और धान की 400 एकड़ फसल में पानी भर गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:54 PM (IST)
गांव जग्गा रामतीरथ में बारिश से 400 एकड़ फसल खराब,तीन दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त
गांव जग्गा रामतीरथ में बारिश से 400 एकड़ फसल खराब,तीन दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र, रामां मंडी: बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश से हल्का तलवंडी साबो के गांव जग्गा रामतीर्थ में नरमा और धान की 400 एकड़ फसल में पानी भर गया जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा इसके अलावा बारिश के कारण तकरीबन तीन दर्जन से अधिक घरों को भी नुकसान हुआ । आज हलके के पूर्व विधायक तथा शिरोमणि अकाली दल महासचिव जीत महिदर सिंह सिद्धू ने जग्गा रामतीर्थ का दौरा किया जहां उन्होंने पीड़ित किसानों से मुलाकात कर फसल का मुआयना किया वहीं उन्होंने बारिश के कारण नुकसान हुए घरों का भी जायजा लिया । पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू ने कहा की मानसून की पहली बारिश ने ही सरकार के कुप्रबंधों की पोल खोल दी है । उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने बारिश से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिसके चलते आज गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी अधिकारी ने बारिश के कारण हुए नुकसान का मुआयना तक नहीं किया जिसके चलते लोगों में रोष देखने को मिल रहा है । उन्होंने पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले बारे अधिकारियों से बात करेंगे ताकि लोगों को उचित मुआवजा मिल सके इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित किसानों तथा बारिश के कारण जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें बिना किसी देरी के उचित मुआवजा दिया जाए । इस दौरान उनके साथ जसविदर सिंह जैलदार, सुखबीर सिंह चट्टठा , एडवोकेट सतिदर सिंह सिद्धू, अवतार सिंह मैनूआना, सतबीर सिंह असीजा, सुखवंत सिंह काला, हैप्पी खोसा, हनी ढिल्लो सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी