रामां मंडी में ढाई घंटे बंद रहे दो रेलवे फाटक, वाहनों की लगी लंबी लाइन

रामां मंडी के दोनों रेलवे फाटक स्पेशल मालगाड़ी की शंटिग के कारण लगातार ढाई घंटे बंद रहे। दोनों फाटक बजारों के नजदीक होने के कारण बाजारों में लंबा जाम लगा रहा। इस जाम में आम वाहनों सहित यात्री बसों एंबुलेंस और स्कूली बच्चे भी शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:14 PM (IST)
रामां मंडी में ढाई घंटे बंद रहे दो रेलवे फाटक, वाहनों की लगी लंबी लाइन
रामां मंडी में ढाई घंटे बंद रहे दो रेलवे फाटक, वाहनों की लगी लंबी लाइन

संवाद सूत्र, रामां मंडी : रामां मंडी के दोनों रेलवे फाटक स्पेशल मालगाड़ी की शंटिग के कारण लगातार ढाई घंटे बंद रहे। दोनों फाटक बजारों के नजदीक होने के कारण बाजारों में लंबा जाम लगा रहा। इस जाम में आम वाहनों सहित यात्री बसों, एंबुलेंस और स्कूली बच्चे भी शामिल थे।

जै बाबा सरबंगी टैक्सी यूनियन के प्रधान लाभ चंद शर्मा ने कहा कि जो बसें अपने समय से लेट हुई है और उनका जो नुकसान हुआ हैं उसकी भरपाई कौर करेगा। इसके अलावा एंबुलेंस में मरीज भी परेशान होते देखे गए। उन्होंने रेलवे मंत्रालय से मांग की कि जब तक पुल नहीं बनाए जाते रेलवे फाटकों को शहर में से बाहर निकाला जाए और कई घंटे फाटक बंद रखने की मुश्किल समय हर आधे घंटे बाद शंटिग रोक कर फाटक खोलकर वाहनों को गुजरने दिया जाए। फाटक अधिक टाइम बंद रहने की सूचना दी जाए ताकि वाहन चालक फाटक खुलने का इंतजार न करे।

chat bot
आपका साथी