मैनहोल की सफाई के बाद नहीं भरा सीवरेज का गड्ढा, हादसों का अंदेशा

नगर कौंसिल अधिकारियों की घटिया कार्यगुजारी लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है। शहर की टूटी सड़कों और गलियों के चलते लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:42 PM (IST)
मैनहोल की सफाई के बाद नहीं भरा सीवरेज का गड्ढा, हादसों का अंदेशा
मैनहोल की सफाई के बाद नहीं भरा सीवरेज का गड्ढा, हादसों का अंदेशा

संवाद सूत्र, रामा मंडी

नगर कौंसिल अधिकारियों की घटिया कार्यगुजारी लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है। शहर की टूटी सड़कों और गलियों के चलते लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

स्थानीय ब्रह्मकुमारी आश्रम वाली गली में सीवरेज की सफाई के लिए कौंसिल के सफाई कर्मचारियों द्वारा पिछले महीने सीवरेज के मैनहोल को उखाड़कर सीवरेज को साफ किया गया जिसके बाद गली को ऐसे ही छोड़ दिया गया। गली में पड़े गड्ढों के कारण वहां पर हर रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है, परंतु आज तक नगर कौंसिल अधिकारियों ने इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। अभी कुछ दिन पहले ही इस गली से रात को कोई व्यक्ति कार लेकर गुजर रहा था, अंधेरे के कारण कार चालक को गड्ढा दिखाई नहीं दिया और कार गड्ढे में गिर गई। इससे कार का काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कार चालक को कोई चोट नहीं लगी। ब्रह्मकुमारी आश्रम आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रशासन से गली को ठीक करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी