80 घरों में डेंगू के लारवा की जांच

डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सेहत विभाग की टीम ने एसएमओ ख्यालाकलां डा. नवजोत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देश पर गांव ख्याला मलकपुर ख्याला खुर्द में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:33 PM (IST)
80 घरों में डेंगू के लारवा की जांच
80 घरों में डेंगू के लारवा की जांच

संवाद सूत्र, भीखी (मानसा)

डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सेहत विभाग की टीम ने एसएमओ ख्यालाकलां डा. नवजोत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देश पर गांव ख्याला मलकपुर, ख्याला खुर्द में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया। सेहत विभाग की टीम द्वारा लोगों के घर में रखी पानी की टंकी, फ्रिज, गमले, कुलर के अलावा अन्य फालतू समान की जांच कर डेंगू का लारवा चेक किया। उन्होंने गांव वासियों को संबोधित करते कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए और घर में पडे़ कूलर, फ्रिज के अलावा गमले व अन्य सामान को साफ कर एक दिन ड्राई रखना चाहिए। मलेरिया अफसर केवल सिंह ने कहा कि टीम द्वारा 80 घरों की जांच की गई है। कुछ घरों में बड़ी मात्रा में डेंगू का लारवा बरामद किया गया जिसको तुरंत नष्ट करवा दिया गया। सेहत सुपरवाइजर सुखपाल सिंह, भोला सिंह, गुरप्रीत सिंह, भगवान सिंह, ज्ञानी खान के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी