विधवा से दुष्कर्म और उसके बेटे पर झूठा केस दर्ज करने वालों पर हो कार्रवाई : पंजाब ला फोरम

पंजाब ला फोरम की बैठक प्रधान सीनियर एडवोकेट चरणपाल सिंह बराड़ के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:58 PM (IST)
विधवा से दुष्कर्म और उसके बेटे पर झूठा केस दर्ज करने वालों पर हो कार्रवाई : पंजाब ला फोरम
विधवा से दुष्कर्म और उसके बेटे पर झूठा केस दर्ज करने वालों पर हो कार्रवाई : पंजाब ला फोरम

जासं, बठिडा : पंजाब ला फोरम की बैठक प्रधान सीनियर एडवोकेट चरणपाल सिंह बराड़ के नेतृत्व में हुई। बैठक में फोरम के महासचिव एडवोकेट एमएम बहल व चीफ एडवाइजर एडवोकेट गुरप्रीत सिंह भसीन भी उपस्थित हुए। बैठक में हाल ही में बठिडा सीआइए-1 के पूर्व एएसआइ गुरविदर सिंह की ओर से विधवा से दुष्कर्म और उसके 20 साल के बेटे पर झूठा नशे का केस दर्ज करने की सख्त शब्दों में निदा की गई। बैठक में फोरम के पदाधिकारियों ने एसएसपी बठिडा से मांग की कि इस मामले में जो एसआइटी गठित की गई है वो इस पूरे मामले की पूरी तह तक जांच करे और इसमें शामिल सभी आरोपित पुलिस मुलाजिमों पर मामला दर्ज कर उनको डिसमिस करे। एडवोकेट चरणपाल सिंह बराड़ व एडवोकेट एमएम बहल ने कहा कि पुलिस और समाज को शर्मसार करने वाले ऐसे पुलिस मुलाजिमों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें एएसआइ गुरविदर सिंह ये बात मान रहा है कि उन्होंने विधवा महिला के बेटे को उसके घर से ही उठाया और फिर घर से एक थानेदार पैसे निकालकर ले गया, इसकी वीडियो को भी जांच में शामिल करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी