मीटिंग का वादा कर भाग रही पंजाब सरकार: डीटीएफ

संयुक्त अध्यापक फ्रंट पंजाब की मीटिग प्रधान रेशम सिंह की अगुआई में टीचर्स होम में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:10 PM (IST)
मीटिंग का वादा कर भाग रही पंजाब सरकार: डीटीएफ
मीटिंग का वादा कर भाग रही पंजाब सरकार: डीटीएफ

संस, बठिडा: संयुक्त अध्यापक फ्रंट पंजाब की मीटिग प्रधान रेशम सिंह की अगुआई में टीचर्स होम में हुई। इस दौरान विकास गर्ग, जगदीश कुमार, अश्वनी कुमार, जगसीर सहोता व हरजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संयुक्त अध्यापक फ्रंट से 20 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री से पैनल मीटिग से लिखती पत्र दिया गया। प्रदेश नेता टीम की तरफ से 17 अक्टूबर को मोरिडा में मुख्यमंत्री की रिहायश के सामने जाकर रोष प्रकट करने पर मुख्यमंत्री की रिहायश दफ्तर से डीसी रोपड़ के जरिए 25 अक्टूबर की पैनल मीटिग लिखती रूप में दी।

नेताओं ने कहा कि चन्नी सरकार भी कैप्टन सरकार की तरह मीटिग की तिथि पर समय देने की नीति पर चल रहे अध्यापकों की वित्ती विभागी मांगों से टाल रही है, जिसको अध्यापक वर्ग सहन नहीं करेगा। बलजिदर सिंह, परविदर सिंह, जसविदर सिंह व जसकरन सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर को बठिडा जिले में अध्यापक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिले की मीटिग में तैयारी के लिए ब्लाक वाइज विभिन्न जत्थेबंदियों को तैयारी की कंपने व संयुक्त अध्यापक फ्रंट का फंड इक्ट्ठा करने के लिए ब्लाक कनवीनर लाकर टीमों का गठटन किया गया। टीमों की तरफ से स्कूलों व नुक्कड़ मीटिगों के जरिए 31 अक्टूबर की प्रदेश रैली में एजेंडा लाकर अध्यापकों तक पहुंच की जाएगी। यहां ब्लाक मौड़ में विकास गर्ग, अंग्रेज सिंह, अरविदर मंडी कलां, बरलकन सिंह, रुपिदर सिंह, राजविदर सिंह, अश्वनी कुमार, जगदीश कुमार जग्गी, बलजिदर सिंह, हरजीत सिंह, बलराज सिंह, जगसीर सहोता, कुलविदर, विक्रम, शुभदीप सिंह, कुलविदर विर्क, इकबाल सिंह, निर्मल सिंह, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, परविदर सिंह, रतनजोत शर्मा, रामनिवास, बलतेज सिंह, बलजिदर जीदा व अमनदीप मानवाला, राजविदर जलाल, जगजीत सिंह, सुखवंत सिंह, सुखदीप सिंह, गुरविदर कांगड़ व मनदीप शर्मा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी