फरवरी तक जमा करवा सकते हैं लाइफ सेविग सर्टिफिकेट

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समयसीमा को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 04:11 PM (IST)
फरवरी तक जमा करवा सकते हैं लाइफ सेविग सर्टिफिकेट
फरवरी तक जमा करवा सकते हैं लाइफ सेविग सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, बठिडा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समयसीमा को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। इससे ईपीएफओ के साथ मौजूदा बठिडा के पेंशधारकों को फायदा मिलेगा। ईपीएफओ के अनुसार वर्तमान कोविड-19 महामारी के कारण व वृद्ध लोगों की कोरोना वायरस के लिए संवेदनशीलता को देखते हुए, ईपीएफओ ने लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) को जमा करने की समयसीमा को बढ़ाया है। यह उन पेंशनधारकों के लिए है, जो ईपीएस 1995 के तहत पेंशन ले रहे हैं। इससे पहले यह सर्टिफिकेट जमा करवाने की तारीख 31 दिसंबर तक थी।

बता दें कि हर पेंशन पाने वाले व्यक्ति को हर साल नवंबर में पेंशन अकाउंट वाले बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है जबकि लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है। इसे जमा नहीं करने पर पेंशन मिलना बंद हो सकती है। लाइफ सर्टिफिकेट को पेंशनर अपने पेंशन अकाउंट वाली बैंक ब्रांच या किसी भी ब्रांच में जाकर फिजिकली/मैनुअली जमा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी