नौकरी से निकाले गए कोरोना वालंटियरों ने धरना लगाया

कोरोनाकाल के दौरान सेहत विभाग में रखे गए वालंटियर्स ने दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से ठेके पर तैनात किए मुलाजिमों ने रोष व्यक्त करते हुए बुधवार से डीसी दफ्तर के सामने पक्का रोष धरना लगा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:52 PM (IST)
नौकरी से निकाले गए कोरोना वालंटियरों ने धरना लगाया
नौकरी से निकाले गए कोरोना वालंटियरों ने धरना लगाया

जागरण संवाददाता, बठिडा

कोरोनाकाल के दौरान सेहत विभाग में रखे गए वालंटियर्स ने दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से ठेके पर तैनात किए मुलाजिमों ने रोष व्यक्त करते हुए बुधवार से डीसी दफ्तर के सामने पक्का रोष धरना लगा दिया है।

वालंटियर्स का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान मई में उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने जान जोखिम में डालकर पांच माह तक सेवाएं दी। सेवाएं देने के बावजूद चार माह संघर्ष करने के बाद उन्हें वेतन मिला। कई साथियों को अभी भी पूरा वेतन नहीं मिला है। सरकार ने उनकी सेवाएं खत्म कर दी हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की है। इस मौके पर चेयरमैन सतनाम सिंह, शुभम ग्रोवर, जसपाल कौर, गुरवीर सिंह, अमनदीप सिंह, गीतू ठकराल, मनदीप सिंह, सुखपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी