पंजाब एंड यूटी मुलाजिमों की भूख हड़ताल जारी रही

सांझा फ्रंट की ओर से डीसी दफ्तर के आगे शुरू किया गया प्रदर्शन अब भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:56 PM (IST)
पंजाब एंड यूटी मुलाजिमों की भूख हड़ताल जारी रही
पंजाब एंड यूटी मुलाजिमों की भूख हड़ताल जारी रही

जासं, बठिडा : पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट की ओर से डीसी दफ्तर के आगे शुरू किया गया प्रदर्शन अब भी जारी है। प्रदर्शन के समय मुलाजिमों ने मांग की कि पंजाब के छठे पे कमिशन को केंद्र से अलग कर रिपोर्ट दी जाए, हर विभाग के कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए, डीए की किश्तें व बकाए तुरंत जारी किए जाएं। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने एलान किया कि उनके द्वारा अब 30 सितंबर तक रोजाना भूख हड़ताल की जाएगी, जिसमें 11-11 साथी प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह 16 अक्टूबर को जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर हंस राज बीजवा, जीतराम कोटड़ा, मनजीत सिंह पंजू, एसएस यादव, जगराज सिंह, राज कुमार, बलजीत सिंह बराड़, बलदेव सिंह, महेश कुमार, मोहन लाल, राजा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी