रिश्वत मांगने पर पीआरटीसी का स्टेनो व दो कंडक्टर काबू

पीआरटीसी बठिडा डिपो के स्टेनो व दो कंडक्टरों को रिश्वत मांगने के आरोप में काबू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:27 PM (IST)
रिश्वत मांगने पर पीआरटीसी का स्टेनो व दो कंडक्टर काबू
रिश्वत मांगने पर पीआरटीसी का स्टेनो व दो कंडक्टर काबू

जागरण संवाददाता, बठिडा : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की ओर से पीआरटीसी बठिडा डिपो के स्टेनो व दो कंडक्टरों को रिश्वत मांगने के आरोप में काबू किया गया है। उनकी पहचान स्टेनो यशपाल गोयल के अलावा कंडक्टर प्रदीप कुमार व बलजीत सिंह के तौर पर हुई है। इनको मलोट के अजमेर सिंह की ओर से की गई शिकायत के बाद की गई कार्रवाई के आधार पर काबू किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि पीआरटी की ओर से 2015 में बस स्टैंड की 17 दुकानों की बोली करवाई गई थी। जबकि नियमों के अनुसार बोलीकार को 10 हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होते हैं, जिसको बाद में जिनको दुकानें नहीं मिली उनको वापिस करनी होती है। इसके चलते हरपाल सिंह, महेश सिंह, जगदीश कुमार व सुरिदर कुमार ने 10-10 हजार रुपये कंडक्टर प्रदीप कुमार के पास जमा करवाए, जिसने बदले में टेंपरेरी रसीदें भी काटकर दी। लेकिन बोली का प्रोसेस पूरा होने के बाद जिनको दुकानें नहीं मिली, उनको बतौर सिक्योरिटी जमा करवाए पैसे वापिस नहीं किए। यहां तक कि बाद में पता लगा कि यह पैसे तो कैशियर के पास पहुंचे ही नहीं न ही सरकारी खाते में जमा करवाए गए। जबकि एक दुकान सुलभ काठोरिया ने अपने रिश्तेदार अभी काठोरी को दे दी। जबकि बाद में स्टेनो यशपाल गोयल ने कंडक्टर बलजीत सिंह के साथ मिलकर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। वहीं शिकायत के बाद जब विजिलेंस ने जांच की तो सारा मामला क्लियर हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई।

chat bot
आपका साथी