अब मोबाइल पर देखें पीआरटीसी बस की लाइव लोकेशन

अब सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:24 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:24 AM (IST)
अब मोबाइल पर देखें पीआरटीसी बस की लाइव लोकेशन
अब मोबाइल पर देखें पीआरटीसी बस की लाइव लोकेशन

जागरण संवाददाता, बठिडा: अब सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप मोबाइल पर ही बस की लाइव लोकेशन देख पाएंगे। यदि बस छूट गई, तो भी उसकी लोकेशन मोबाइल फोन से जान पाएंगे। प्रदेश सरकार पीआरटीसी को रियल टाइम आनलाइन करने की तैयारी में है। फिलहाल पीआरटीसी की ओर से कुछ बसों को अपडेट कर दिया गया है। जल्द ही सभी बसों का टाइम टेबल और लाइव लोकेशन मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगे। इसके लिए पीआरटीसी की ओर से 'पीआरटीसी टाइम टेबल' के नाम से मोबाइल एप तैयार की गई है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस एप पर दिन भर की बसों का टाइम टेबल मिल जाएगा। यहां तक कि बस किस शहर में कितने बजे पहुंचेगी, इसकी जानकारी भी मोबाइल एप में होगी। इसके अलावा बस स्टैंड से बस के चलने का समय भी पता चलेगा। इसी प्रकार अगर कोई बस निकल गई तो उसका नंबर डालने के बाद बस की लोकेशन भी मिल जाएगी। इसके साथ ही मोबाइल एप पर टिकट बुकिग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। गूगल मैप से जोड़ी जा रही बसों की लोकेशन दरअसल, यात्रियों को अकसर बसों के लिए परेशान होना पड़ता था। कई बार काफी देर तक बस का इंतजार करना पड़ता था या फिर बस छूट जाती थी। यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए पीआरटीसी ने बसों के लिए एप शुरू किया है। बस की लाइल लोकेशन के अलावा बस की लोकेशन तक पहुंचने के लिए इसको गूगल मैप के साथ भी जोड़ा गया है। पीआरटीसी बठिडा डिपो के जीएम रमन शर्मा का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस पर अब बसों का टाइम टेबल अपलोड किया जा रहा है। इसके बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें बस स्टैंड या बस स्टाप पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी