वेतन न मिलने के विरोध में ठेका मुलाजिमों का प्रदर्शन

ठेका मुलाजिम संघर्ष कमेटी पावरकॉम की ओर से पावरकॉम पश्चिमी वितरण मंडल जोन ब¨ठडा के मुख्य दफ्तर के आगे वेतन जारी न होने के विरोध में धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:29 PM (IST)
वेतन न मिलने के विरोध में ठेका मुलाजिमों का प्रदर्शन
वेतन न मिलने के विरोध में ठेका मुलाजिमों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : ठेका मुलाजिम संघर्ष कमेटी पावरकॉम की ओर से पावरकॉम पश्चिमी वितरण मंडल जोन ब¨ठडा के मुख्य दफ्तर के आगे वेतन जारी न होने के विरोध में धरना लगाया गया। इस दौरान प्रधान गुर¨वदर ¨सह पन्नू ने कहा कि मैनेजमेंट की ओर से वर्करों को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है। इसके चलते अभी वर्करों का वेतन रोक लिया गया है। वहीं वर्करों को थर्मल में सरप्लस हुए 8 महीने का समय हो गया है, लेकिन अभी तक वर्करों को स्किल लेस नहीं डाला गया व थर्मल के ठेकेदारों की तरफ बनते बकाया अभी तक नहीं दिए गए। जिस कारण वर्करों में रोष पाया जा रहा है।

इस दौरान महासचिव सुखदीप ¨सह ने बताया कि डीसी दफ्तर के आगे लगाए गए धरने के दौरान मैनेजमेंट ने उनकी हर मांग को पूरा करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक किसी को पूरा नहीं किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो वह संघर्ष को तेज करेंगे। इस मौके पर सीनियर उप प्रधान दीपक कुमार, उप प्रधान जगजीत ¨सह, मुख्य सलाहकार इकबाल ¨सह पूहला, खजांची राम वरन, रविइंद्र ¨सह, प्रेस सचिव किरपाल ¨सह, स्टेज सचिव करमजीत ¨सह, वरन कुमार, सुखवीर ¨सह, गुरदित्त ¨सह गोरा, रु¨पदर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी