पीएसएमएसयू ने पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया

महासचिव बलदेव सिंह की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:03 PM (IST)
पीएसएमएसयू ने पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया
पीएसएमएसयू ने पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया

जासं, बठिडा : पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन की ओर से जिला प्रधान केवल बांसल व महासचिव बलदेव सिंह की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया। जिस दौरान जिला प्रबंधकीय परिसर में नारेबाजी करने के बाद रोष मार्च निकाला गया। यह रोष मार्च जिला प्रबंधकीय परिसर से शुरू होकर मुख्य जीटी रोड पर पहुंचा। जहां पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राज्य प्रधान मेघ सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। जिन्होंने बताया कि मुलाजिमों के मोबाइल बिलों में कटौती करने से सरकार ने साफ कर दिया कि वह मुलाजिम विरोधी है। जबकि वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। मगर हर बार उनको आश्वासन दे दिया जाता है। लेकिन कभी भी उनकी मांगों को पूरा करने की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता। जबकि वह डीए की किश्तों के अलावा मुलाजिमों को पक्का करने के लिए सरकार से लगाकर संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा डीए की किस्तों को जारी करने, छठे पे कमिशन को लागू करने, मुलाजिमों का डीए देने समेत कई मांगों को को पूरा करने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे। जिसके तहत अब 5 अगस्त को कर्मचारी अपने अपने दफ्तरों के आगे प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 6 से 14 अगस्त तक कामकाज ठप रखा जाएगा, जिसके बाद 18 अगस्त को पंजाब में सरकारी मशीनरी बंद की जाएगी। इस मौके पर राजवीर सिंह, सुरिदर कुमार, कुलदीप शर्मा, परमजीत सिंह, गुरसेवक सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी