डिस्पेंसरियों को प्राइवेट करने के विरोध में प्रदर्शन किया

चित्र- 10 संस, बठ?¨डा पैरा मेडि?कल हैल्?थ इंप्?लाइज एसोस?एिशन की ओर से गांव व शहरी क्षेत्रों में स्?थ?ति ड?स्?िपेंसरी, पब्?ल?कि सेंटर, कम्?यून?टिी हैल्?थ सेंटरों को न?जिी हाथों में देने के फैसले के व?रिोध रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान यून?यिन नेताओं ने कहा क? िसरकार लोगों को म?लिने वाली बुन?यिादी अध?किारों से वंच?ति कर रही हैं। पहले ही सरकार की ओर से सेहत सेवाओं के क्षेत्र में भी न?जिी कंपन?यिों की ओर से क?सिानों की लूट की जा रही हैं। पहले 2006 में 11

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:08 PM (IST)
डिस्पेंसरियों को प्राइवेट करने के विरोध में प्रदर्शन किया
डिस्पेंसरियों को प्राइवेट करने के विरोध में प्रदर्शन किया

संस, ब¨ठडा

पैरा मेडिकल हैल्थ इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से गांव व शहरी क्षेत्रों में स्थित डिस्पेंसरी, पब्लिक सेंटर, कम्यूनिटी हैल्थ सेंटरों को निजी हाथों में देने के फैसले के विरोध रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार लोगों को मिलने वाली बुनियादी अधिकारों से वंचित कर रही हैं। पहले ही सरकार की ओर से सेहत सेवाओं के क्षेत्र में भी निजी कंपनियों की ओर से किसानों की लूट की जा रही हैं। पहले 2006 में 1186 गांव डिस्पेंसरी को पंचायत विभाग के हवाले करने के नाम पर गांव की सेहत सेवाओं से वंचित किया। सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि इस प्रकार इनका प्राइवेटेशन करे। जबकि तालमेल कमेटी पैरा मेडिकल की ओर से जिला प्रधान गगनदीप ¨सह की अगुवाई में सिविल अस्पताल में सरकार की आर्थी फूंकी। नेताओं ने कहा कि सरकार को अपने चुनाव दौरान किए वादों को पूरा करना चाहिए। सेहत विभाग की खाली पोस्टों को पूरा करे, दवाईयां की कमी को पूरा करना चाहिए। इस मौके पर जिला प्रधान गगनदीप ¨सह, जगदीप ¨सह, सुखदीप ¨सह, कुल¨वदर ¨सह,रणजीत ¨सह, हर¨मदर ¨सह ढिल्लों, सुखदर्शन ¨सह, डॉ अजीत पाल ¨सह, भू¨पदर कौर, कमल व विभिन्न जगह के कर्मचारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी