सेहत मुलाजिमों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर किया प्रदर्शन

बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:30 PM (IST)
सेहत मुलाजिमों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर किया प्रदर्शन
सेहत मुलाजिमों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर किया प्रदर्शन

जासं, बठिडा : सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी की ओर से अपने संघर्ष को तेज करते हुए बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन किया गया। जबकि सेहत मुलाजिमों के संघर्ष पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के राज्य प्रधान मेघ सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्रियल कर्मचारी 6 से 14 अगस्त तक कलम छोड़ हड़ताल करने जा रहे हैं, जिसके बाद 15 अगस्त को गुलामी दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। वहीं संघर्ष के दौरान पंजाब सरकार की अर्थी भी फूंकी गई।

सेहत मुलाजिमों की ओर से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, नव नियुक्त कर्मचारियों का प्रोबेशन पीरियड दो साल करने व कोविड-19 में काम करने वाले मुलाजिमों को स्पेशल इंक्रीमेंट देने को लेकर भूख हड़ताल की जा रही है। जबकि बुधवार को ब्लॉक संगत के साथी चंद सिंह, गुरप्रीत सिंह, वीरपाल कौर, सरबजीत कौर व जसविदर कौर शामिल हुए। वहीं ऐलान किया उनके द्वारा 7 अगस्त को मोती महल का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर पीसीएमएस के डॉ. गुरमेल सिंह, सुरिदर धीर, मनजीत सिंह, गगनदीप सिंह, कुलविदर सिंह, हाकम सिंह, जसविदर शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी