रामपुरा फूल में डीएसपी कार्यालय का किया घेराव

दो महीने पहले गांव ज्योंद में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर डीएसपी फूल के कार्यालय के आगे चल रहा धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 11:34 PM (IST)
रामपुरा फूल में डीएसपी कार्यालय का किया घेराव
रामपुरा फूल में डीएसपी कार्यालय का किया घेराव

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : दो महीने पहले गांव ज्योंद में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर डीएसपी फूल के कार्यालय के आगे चल रहा धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी कार्यालय का घेराव कर सरकार तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। भाकियू (उग्राहां) के नेता गुलाब सिंह तथा परमजीत कौर पित्थो ने आरोप लगाया कि 20 जून को गांव ज्योंद में हुए इस गोलीकांड में पुलिस द्वारा राजनीतिक शह पर कथित आरोपितों पर कार्रवाई करने के बजाय जांच के बाद उन्हें निर्दोष करार देकर पीड़ित पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने तक उनका धरना जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ने पर संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के मास्टर सुखदेव सिंह जावंदा, गुलाब सिंह, शगनदीप सिंह, जगदीप सिंह, परमजीत कौर, रानी कौर, कर्मजीत कौर, जसप्रीत कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी