जिले के 62 में से 14 निजी अस्पतालों ने ही मांगी वैक्सीनेशन की मंजूरी

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार को शुरू हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:28 PM (IST)
जिले के 62 में से 14 निजी अस्पतालों ने ही मांगी वैक्सीनेशन की मंजूरी
जिले के 62 में से 14 निजी अस्पतालों ने ही मांगी वैक्सीनेशन की मंजूरी

नितिन सिगला,बठिडा

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार को शुरू हो चुका है। इस चरण में गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों वैक्सीन का टीका लगना है। हालांकि पहले दिन कम लोगों ने टीका लगवाने में रूची दिखाई। वहीं जिले के 62 में से अभी 14 निजी अस्पतालों ने ही अपने अस्पतालों ने वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने में रूची दिखाते हुए सिविल सर्जन को एप्लीकेशन दे दी है। उन्हें सरकारी रेट पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने की डिमांड की ताकि वह आने वाले दिनों में अपने अस्पतालों में 250 रुपये में वैक्सीनेशन टीकाकरण कर सकें।

सोमवार को जिले के निजी अस्पतालों ने वैक्सीन की डिमांड तो की, लेकिन अभी उन्हें वैक्सीन नहीं दी गई है। इसके दो मुख्य कारण हैं। एक अब तक प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से वैक्सीन के लिए जमा करवाई जाने वाली पेमेंट का पोर्टल शुरू नहीं हो सका है। यह एक या दिन में शुरू हो जाएगा। इसके बाद स्थानीय सिविल अस्पताल से डिमांड अनुसार वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं दूसरा कारण है कि जिन प्राइवेट अस्पतालों ने कोविड टीकाकरण सेंटर शुरू करने के लिए सेहत विभाग से मंजूरी मांगी है, उन अस्पतालों का निरीक्षण होना बाकी है। यह निरीक्षण सेहत विभाग द्वारा गठित एक टीम करेगी ताकि पता चल सके कि जिन सेंटरों ने मंजूरी मांगी है, क्या उनके पास गाइडलाइन अनुसार सुविधा है या नहीं। निरीक्षण टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही सिविल सर्जन द्वारा प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकरण करने की मंजूरी दी जाएगी। निजी अस्पताल में 250 रुपये में लगेगी वैक्सीन

उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दो या तीन दिन में प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में कोरोना वैक्सीनेशन का टीकाकरण पूरी तरह से शुरू हो सकेगा। बता दें कि प्राइवेट अस्पताल में प्रति डोज 100 रुपये सर्विस चार्ज और 150 रुपये टीके के तय किए हैं। इसे ज्यादा कोई भी अस्पताल वैक्सीन के चार्ज वसूल नहीं कर पाएगा। आनलाइन या आफलाइन करवा सकते हैं टीके की रजिस्ट्रेशन

सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बताया कि विभाग की तरफ से आयुष्मान योजना में शामिल जिले के 62 प्राइवेट व 14 सरकारी अस्पतालों की सूची केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग जो लोग अपना टीकाकरण करवाने के इच्छुक हैं, वे आनलाइन या आफलाइन दोनों ही तरीकों से अपने नजदीकी टीकाकरण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज और मिलेगी सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन होने के बाद वैक्सीन लगवाने वाले के रजि‌र्स्ड मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा, जिसके बाद वह अपने चुने गए सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकेगा। पहली डोज का टीका लगने का के बाद भी उसे मेसेज आएगा, जबकि 28 दिन पूरे होने के बाद भी उसे दूसरी डोज लगवाने का भी मेसेज उसके मोबाइल पर आएगा। दोनों डोज लगने के बाद उसके मोबाइल फोन पर ही कोरोना वैक्सीन का सार्टिफिकेट आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी