प्राइवेट बस आपरेटरों ने किया मिनी बसों के परमिटों का विरोध

पंजाब सरकार की ओर से मिनी बसों को लिए जारी किए गए परमिटों का अब प्राइवेट बस आपरेटरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:20 PM (IST)
प्राइवेट बस आपरेटरों ने किया मिनी बसों के परमिटों का विरोध
प्राइवेट बस आपरेटरों ने किया मिनी बसों के परमिटों का विरोध

जागरण संवाददाता, बठिडा

पंजाब सरकार की ओर से मिनी बसों को लिए जारी किए गए परमिटों का अब प्राइवेट बस आपरेटरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। अभी तक जिले में 20 लोगों को ही परमिट जारी किए गए हैं। इसको लेकर दी मालवा प्राइवेट जोन बस आपरेटर एसोसिएशन की ओर से कन्वीनर बलतेज सिंह की अगुआई में बठिडा के आरटीए सचिव से बात की गई। उन्होंने बताया कि जो भी परमिट जारी किए गए हैं, वह किसी भी प्रकार से सही नहीं हैं। इस कारण पहले से चल रहे काम पर भी काफी असर पड़ेगा। जबकि परमिट जारी करने से पहले किया गया सर्वे भी सही नहीं था। जिसको जांच के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि जारी किए गए परमिटों को जांच पड़ताल के बाद ही लांच किया जाए। वहीं उनकी बातों को सुनने के बाद आरटीए सचिव हरजोत कौर ने बताया कि अभी तक जितने भी परमिट जारी किए गए हैं, उनकी जांच की जाएगी। जबकि भविष्य में जारी होने वाले परमिटों को लेकर फिर से सर्वे करवाया जाएगा। जिसके आधार पर ही कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी