कोरोना काल से लोगों की मदद कर रहे हैं प्रिस गर्ग

विकट परिस्थितियों में किसी न किसी को तो पहल करनी ही पड़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:02 PM (IST)
कोरोना काल से लोगों की मदद कर रहे हैं प्रिस गर्ग
कोरोना काल से लोगों की मदद कर रहे हैं प्रिस गर्ग

जासं, बठिडा : विकट परिस्थितियों में किसी न किसी को तो पहल करनी ही पड़ती है। अगर सभी लोग डरकर बैठ जाएंगे तो फिर काम कैसे चलेगा। वैसे भी जब सेवा का मन बना लिया तो फिर डर किस बात का। यह कहना है श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी के सदस्य प्रिस गर्ग का, जोकि इस सोसायटी के साथ पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं। महामारी के सबसे कठिन काम करने के बावजूद जहां वह इस बीमारी से बचे हुए हैं, वहीं उनके मन में कभी संक्रमित हो जाने का भय भी नहीं आया। प्रिस कहते हैं कि डाक्टर भी तो संक्रमितों का इलाज करते हैं। परहेज रखकर तमाम काम किए जा सकते हैं। लापरवाही बरतने पर ही व्यक्ति बीमारी की चपेट में आता है। जबकि दुनिया में परिवार और अपने कारोबार के चक्कर कभी खत्म नहीं होते। लेकिन मन को शांति जरूरतमंद लोगों की सेवा करके ही मिलती है। जबसे कोरोना महामारी का यह दौर शुरू हुआ है, तबसे ही काम कर रहे हैं। पहले लाकडाउन के दौरान बेसहारा और जरूरतमंदों को लंगर व राशन पहुंचाने की सेवा शुरू की।

chat bot
आपका साथी